बी एस-6 कार में लगवा सकेंगे सीएनजी और एलपीजी किट,

बीएस-6 मानक कार में लगवा सकेंगे अब सीएनजी किट, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कारों में सीएनजी किट लगवाने वालों की संख्या बढ़ रही है. इससे गाड़ियों को चलाने की लागत कम हो जाती है.

भारत सरकार ने 3.5 टन से कम के डीजल और पेट्रोल इंजनों को सीएनजी इंजन / सीएनजी किट से बदलने की मंजूरी आखिर दे दी . अभी तक सिर्फ बीएस-4 उत्सर्जन मानदंड वाले वाहनों में इस तरह की किट लगाई जा सकती थी.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा, ‘मंत्रालय ने बीएस-6 पेट्रोल वाहनों में सीएनजी किट लगाने और बीएस-6 में 3.5 टन से कम डीजल इंजनों को सीएनजी इंजन से बदलने की मंजूरी दे दी है.

सीएनजी एक पर्यावरण अनुकूल ईंधन है और पेट्रोल और डीजल इंजन की तुलना में कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन और धुएं आदि के उत्सर्जन स्तर को कम करता है.

पैट्रोल या डीजल की तुलना में एक स्वच्छ ईंधन समाधान हैं. पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के साथ देश भर में सीएनजी की बिक्री में वृद्धि हुई है. हालांकि, फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कारों की उपलब्धता की कमी और सीएनजी के लिए ईंधन भरने वाले स्टेशनों की कमी वाहन मालिकों के सामने आने वाली कुछ बाधाएं हैं.

जनहित में जारी :- संजय बाटला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *