उत्तराखण्ड में आयोजित हो रही तीसरी जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यसमिति की बैठक

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की हमारे राज्य उत्तराखण्ड में तीसरी जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यसमिति की बैठक आयोजित हो रही है। उत्तराखण्ड ने जी- 20 की दो बैठकों की सफल मेजबानी के साथ पूरी दुनिया को अपनी समृद्ध परंपरा, संस्कृति और चौमुखी विकास से रूबरू कराया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर आज उत्तराखण्ड नये भारत की तस्वीर बन रहा है। यहां “ऑल वेदर रोड” से पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है। हाईवे, एक्सप्रेस वे, फ्लाईओवर, रोपवे और नये पुलों के निर्माण से यातायात सुगम हो रहा है। वंदे भारत ट्रेन की सौगात के साथ “ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन” पहाड़ों में रेल के सपने को साकार करने जा रही है। टनकपुर- बागेश्वर रेल लाइन पर भी काम जल्द शुरू होने जा रहा है। हर घर बिजली और जल के कनेक्शन देने जैसी लोक कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही राज्य की आधारभूत अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए  सरकार प्रतिबद्ध है। उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की हम सब मिलकर उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का प्रण लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *