ई रिक्शा खरीदने वालों से कर रहे हैं सब धोखा (निर्माता, दिल्ली और भारत सरकार और परिवहन विभाग)

*सब्सिडी की घोषणा के बावजूद ई रिक्शा खरीदने वाले मजबूर महंगा ई रिक्शा खरीदने के लिए*

आप को जानकर आश्चर्य होगा फेम 2 में रजिस्टर ई रिक्शा बनाने वाले पिछले कई महीनो से अपनें द्वारा बेचने वाले ई रिक्शा को ऑनलाइन पोर्टल पर पर पंजीकृत करने में सफल नहीं हो पा रहे जिससे फेम 2 के अंर्तगत ई रिक्शा निर्माण करने वालों को मिलने वाली सब्सिडी मिलेगी इसमें संशय बना हुआ हैं जिस कारण वह अपने द्वारा निर्मित वाहनों को सब्सिडी की पैसे घटाए बिना बेच रहे हैं और इसका सीधा नुकसान ई रिक्शा खरीदने वालो को हो रहा है।

दुसरी ओर दिल्ली सरकार द्वारा घोषित सब्सिडी के लिए भी वाहन मालिक परिवहन मुख्यालय में धक्के खाते नजर आए हैं। पहले भी दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग द्वारा हजारों ई रिक्शा खरीदने वालों को सब्सिडी नही दी और नए देने के कारण को जानने पर यह बोल कर सब्सिडी देने से मना कर चुका है की जिस खाते के अंर्तगत सब्सिडी डी जाती थी उसमे पैसे नहीं रहे।

अब दिल्ली में ई रिक्शा खरीदने पर स्वयं फैसला ले की क्या जिनको सब्सिडी देने से परिवहन विभाग और दिल्ली सरकार मना कर रहे हैं क्या उन्होने पूरे पैसे देकर ई रिक्शा नही खरीदा?

जनहित में जारी
*संजय बाटला*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *