डायट सैदपुर में सम्पन्न हुआ पांच दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण

 ओपेन्दर कुमार-पहल टुडे
गाजीपुर : उप शिक्षा निदेशक उदयभान सर के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट सैदपुर-ग़ाज़ीपुर में जिला स्तरीय बेसिक शिक्षा परिषद के सौ अध्यापकों का पांच दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण का सकुशल समापन हुआ।इस प्रशिक्षण में राज्य शैक्षिक और अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश,लखनऊ द्वारा प्रदत्त माड्यूल पर आधारित विषयों सुरक्षा एवं संरक्षाः लर्निंग आउटकम्स से जुड़ाव,सुरक्षा एवं संरक्षाः अभिप्राय एवं आयाम,विद्यालय स्तर पर स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता,आपदा एवं आपदा प्रबन्धन,सड़क सुरक्षा एवं यातायात,साइबर सुरक्षा एवं अन्य सुरक्षा सम्बन्धी मुद्दे,कानूनी प्रावधान एवं नीतियाँ,
शिकायत निवारण तंत्र,विभिन्न स्तरों पर हितधारक:उनकी जिम्मेदारियाँ एवं अपेक्षाएँ,सुरक्षा संरक्षा किट एवं आकस्मिक चिकित्सा,बाल सुरक्षा एवं संरक्षा समिति और सुरक्षा योजना निर्माण के चरण आदि महत्वपूर्ण विषयों पर पी पी टी,विडियो और गतिविधियों आदि के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
आज लंच के बाद डायट प्रवक्ता व ट्रेनिंग नोडल डॉ0 मंज़र कमाल ने इस पूरे प्रशिक्षण का सार बेहतरीन अंदाज़ में पेश किया। उन्होंने ने सुरक्षा एवं संरक्षा के सभी पहलूओं पर रोशनी डाली और शिक्षकों से इसे अपने अपने विद्यालयों और सामाजिक परिवेश में अमल में लाने की बात कही। वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभुराम चौहान ने अपने सम्बोधन में इस प्रशिक्षण के उद्देश्य,महत्व और उपयोगिता आदि पर शानदार प्रकाश डाला। इसी तरह वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षण के उद्देश्य और महत्व आदि पर बेहतरीन रोशनी डाली।साथ ही उन्होंने ने इस प्रशिक्षण को मौजूदा माहौल में एक अदभुत,आवश्यक और दैनिक जीवन में विशेष कर बच्चों के लिए बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण बताया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों का फीडबैक सेशन सम्पन्न हुआ। फीडबैक सेशन के बाद प्रतिभागी शिक्षकों को वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभुराम चौहान,राजीव पाठक,प्रवक्ता व ट्रेनिंग नोडल डॉ0 मंज़र कमाल और प्रवक्ता राजवंत सिंह के हाथों ट्रेनिंग नोडल,तीनों संदर्भदातागण और प्रतिभागी शिक्षकगण को प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षकों ने बहुत उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन के दायित्व का निर्वहन प्रवक्ता व ट्रेनिंग नोडल डा0 मन्ज़र कमाल ने किया। प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षकों हेतु चाय,भोजन पानी और स्टेशनरी आदि की अच्छी व्यवस्था थी।इस अवसर पर डायट प्रवक्ता अभय चंद्रा,आलोक तिवारी,आलोक कुमार,बृजेश कुमार,राकेश यादव,कनिष्ठ सहायक गौरव जायसवाल और ज़िले भर के प्रतिभागी शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *