मुजफ्फरनगर/मेरठ
भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसानों की समस्याओं को लेकरआज ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला जा रहा है। मुजफ्फरनगर शहर से भाकियू का ट्रैक्टर मार्च शुरू हुआ जो मेरठ के उर्जा भवन तक पहुंचा है। यहां पंचायत कर किसानों की विभिन्न समस्याएं किसान उठाएंगे।
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से ट्रैक्टर की कतार शहर में आर्य समाज रोड से मीनाक्षी की चौक की तरफ रवान हुई। किसान बाढ़ क्षेत्र के लिए मुआवजा मांग रहे हैं। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की हालत दयनीय है। बाढ़ से फसलें चौपट हो गई है। किसानों को बड़ी राहत दी जानी चाहिए।
तिरंगा मार्च देहात क्षेत्रों से शुरू हुआ जो मेरठ के ऊर्जा भवन पर समाप्त होगा, उसके बाद यहां पंचायत होगी। इस दौरान बिजली, गन्ना, आवारा पशु समेत किसानों की सभी समस्याओं को उठाया जाएगा।
भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर तिरंगा मार्च मेरठ की सभी तहसील से होकर ऊर्जा भवन पहुंचा। इस दौरान हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए।
बिजनौर में कलक्ट्रेट पर दिया धरना, उठाई गुलदारमुक्त बिजनौर की मांग
बिजनौर जनपद में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बैनर तले सैकड़ो किसानों ने बिजनौर शहर में ट्रैक्टर रैली निकाली। इसके बाद किसान कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए और धरने पर बैठ गए। किसान गुलदार मुक्त बिजनौर की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा बिलाई शुगर मिल से किसानों का पूर्ण गन्ना भुगतान कराने की मांग भी मुख्य रूप से रही।
मेरठ में सैंकड़ो ट्रैक्टर लेकर ऊर्जा भवन पहुंचे किसान, पंचायत में हुए शामिल
मेरठ में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन की ओर से शुक्रवार को तिरंगा ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। मेरठ में सरधना, मवाना तहसील समेत कई गांवों से भाकियू कार्यकर्ता और किसान ट्रेक्टर में सवार होकर ऊर्जा भवन पहुंचे। इस दौरान साकेत चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रही। किसान ऊर्जा भवन पहुंच कर यहां धरने पर बैठ गए।
जिला अध्यक्ष अनुराग ने किसानों की बिजली से संबंधित समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि बिजली बिल के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। अनाप शनाप बिल बनाकर भेजे जा रहे है। उन्होंने खाद गोदामो पर खाद न होने की समस्या, गन्ना भुगतान न होने, आवारा पशु आदि समस्याओं को उठाया। किसान प्रशाशनिक अधिकारोयो को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
राकेश टिकैत के बेटे चरण सिंह टिकैत भी पंचायत में पहुंचे। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि गन्ना भुगतान न होना, गन्ने के दाम में वृद्धि न होना, बिजली फ्री न होना किसानों की मुख्य समस्या है।