मसूरी
मसूरी शहर में भारी बारिश से तीन मंजिला भवन के नीचे भूस्खलन हो गया। इससे एक झुग्गी तबाह हो गई। वहीं, दूसरी झुग्गी में सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया। प्रशासन ने भवन में रह रहे पांच परिवारों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया है।
किंक्रेग में भारी बारिश से तीन मंजिला भवन के नीचे पुश्ता ढह गया। मलबा नीचे बनी झुग्गियों पर गिरा, इससे एक झुग्गी तबाह हो गई। गनीमत रही कि उस वक्त झुग्गी में कोई नहीं था। वहीं, दूसरी झुग्गी में सो रहा नेपाली परिवार आवाज सुनकर बाहर की ओर दौड़ा। झुग्गी में रहने वाले प्रमोद थापा ने बताया कि वह पत्नी और दो बच्चाें साथ सो रहे थे। अचानक मलबा आने की आवाज से नींद खुली और बाहर भागकर जान बचाई।
भवन में रहने वाला दिनेश उनियाल की पत्नी रेनू उनियाल ने बताया कि जैसे ही पुश्ता गिरा उसी समय घर से बाहर आ गए। भवन को खतरा बना हुआ है। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने क्षेत्र का दौरा कर स्थिति जानी।
एसडीएम ने निरीक्षण कर सुनीं समस्याएं
एसडीएम नंदन कुमार ने भूस्खलन प्रभावित किंक्रेग का निरीक्षण किया और परिवारों से समस्याएं जानीं। उन्होंने भवन में रहने वाले पांच परिवारों को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिए नगर पालिका के ईओ को निर्देश दिए।
साथ ही पुश्ते की मरम्मत करने के लिए कहा। एसडीएम नंदन कुमार ने कहा कि प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी। वहीं, देर शाम तक दो परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया था। बाकी तीन को भी दूसरी जगह भेजा जा रहा है।