*1सितंबर जनता के लिए और खास तौर से परिवहन क्षेत्र से जुड़े व्यवसायियों के लिए क्यों है यादगार ?*
1.सितंबर 2022 को नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 एवं मेंबर ऑफ पार्लियामेंट रोड सेफ्टी कमिटी को किया गया था लागू ओर कल उसको लागू हुए हो गए 3 साल ।
नए मोटर वाहन कानून को लागू करने से और एम.पी. सड़क सुरक्षा कमेटी के गठन करने से देश/प्रदेश की धरातल में कुछ बदलाव आए या नही आप सभी मेरे देश भारतवासी के आदरणीय है । कृप्या अपने विचार दें ।
आपकी जानकारी के लिए एक बात फिर से बता दे पूरे देश में 1 सितम्बर 2019 को मेंबर ऑफ पार्लियामेंट रोड सेफ्टी कमेटी बनाई गई थी जिसमे उस क्षेत्र के निर्वाचित एमपी को चेयरमैंन, डिप्टी कलेक्टर या डिप्टी कमिश्नर को उसका सेक्रेटरी, राज्यसभा मेंबर को वाइस चेयरमैन और उस क्षेत्र के सभी एमएलए और क्षेत्र में पंजीकृत एन.जी.ओ. को कमेटी के मेंबर बनाने के आदेश जारी हुए थे ।
इस कमेटी को बनाने का मुख्य उद्देश्य भारत देश की सड़को को जाम मुक्त, दुर्घटना मुक्त और प्रदूषण मुक्त बनवाना था।
यहा हम आपको एक और महत्वपूर्ण बात बताना चाहते हैं दिल्ली परिवहन विभाग ने 2005 मे अपनी एक एन. जी.ओ. फेथ (फाउंडेशन टू असिस्ट इन एलोकेटेड ट्रैफिक हैबिट्स) पंजीकृत करवाई थी जिसका चेयरमैंन परिवहन आयुक्त को बनाया गया पर इस एन.जी.ओ. द्वारा सिर्फ दो बड़ी व्यावसायिक कंपनियों को फायदा पहुँचवाया गया। दिल्ली प्रदेश के धरातल पर इस से कोई फ़ायदा जनता को नही पहुंचा।
आप भारत देश के नागरिक है और आपके भी कुछ दायित्व बनते हैं, इन दायित्वो को निभाते हुए आप अपने क्षेत्र मे तीन साल में आए बदलाव को बताने की कृपा करे और साथ ही आप अपनी राय बताए की सड़क सुरक्षा के लिए आपके क्षेत्र मे क्या कार्य करने से आपका क्षेत्र जाम, दुर्घटना और प्रदूषण से मुक्त हो सकता हैं दूसरे शब्दों में कैसे ठीक हो सकता है
शहर हमारा इसलिए जिम्मेदारी भी बनती है हमारी!
देश हमारा इसलिए जिम्मेदारी है हमारी!
*याद रहे,*
*सड़क सुरक्षा ही है जीवन रक्षा*
जनहित में जारी
*संजय बाटला*