सभी प्रदुषण नियंत्रण करने वाली सरकारी संस्थाए, विशेषज्ञ, सरकारी विभागों के प्रमुख एवम दिल्ली सरकार एवम् प्रदुषण नियंत्रण में सहायक सरकारी विभागो द्वारा दिल्ली में प्रदुषण के लिए मुख्य रूप में वाहनों को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है. क्या जनता भी दिल्ली में बढ़ते हुए इस प्रदुषण के लिए दिल्ली में चलने वाले वाहनों को जिम्मेदार मानती हैं ।
हमारा आपसे प्रश्न है :- क्या दिल्ली की जनता भी यह मानती हैं की दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण का मुख्य स्त्रोत / कारण दिल्ली में चलने वाले वाहन है ?
दिल्ली की जनता से एनटीवी अपील करता है की आप अपने राय ओर विचार व्यक्त करे और बताए की दिल्ली में प्रदुषण के लिए वह किसे मुख्य रूप से जिम्मेदार मानते हैं और आपके विचार से दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण पर कैसे नियंत्रण किया जाना चाहिए .
आपके और विशेषज्ञों के द्वारा दिए गए जवाबो और सुझावों को हम दिल्ली और भारत सरकार तक पहुंचा कर दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण पर अंकुश लगाने का सफल प्रयास करेंगे और दिल्ली को पूर्ण रूप से प्रदुषण मुक्त राज्य बनवाने का कार्य करेंगे।