सरगुजा मुनादी।। बीती रात तेज रफ्तार बस और कार के आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात सरगुजा जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम भफौली गंजास नाला के पास अंबिकापुर से डूमरडीह जा रही थी शिवा यात्री बस की एक कार के साथ आमने सामने भिड़ंत हो गई। अचानक घटी इस दुर्घटना के बाद दोनों ही वहां सड़क किनारे पलट गई।
इस दुर्घटना में जहां दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए वहीं इन दोनों वाहनों में सवार तकरीबन 2 दर्जन से भी अधिक घायल यात्रियों को पुलिस के द्वारा अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।