सब फोर मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर आती है ये दो गाड़ियां, जानें कितनी है रेंज

सब फोर मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर आती है ये दो गाड़ियां, जानें कितनी है रेंज
नई दिल्ली

भारतीय बाजार में सब फोर मीटर सेगमेंट में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी का बाजार में पहले से मौजूद किस एसयूवी से मुकाबला होगा। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि इन दोनों में कितनी रेंज और कैसे फीचर्स मिलते हैं।

लॉन्च हुई एसयूवी
भारतीय इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में टाटा की ओर से नेक्सन फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में कई खूबियों को दिया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा।

इन कारों में सुरक्षा से समझौता नहीं, कीमत है 15 लाख से कम, देखें लिस्ट

कितनी दमदार बैटरी
कंपनी की ओर से नेक्सन इलेक्ट्रिक को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 40.5 किलोवाट आवर की बैटरी के साथ ही 30 किलोवाट आवर की बैटरी मिलती है। जिससे एसयूवी को 325 और 465 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। महिंद्रा एक्सयूवी400 में कंपनी की ओर से इस एसयूवी को भी दो वैरिएंट में ऑफर किया जाता है। इसमें 34.5 और 39.4 किलोवॉट आवर के विकल्प हैं। जिससे एसयूवी को 375 और 456 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। टाटा नेक्सन के लॉन्ग रेंज वैरिएंट को जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में इसे 8.9 सेकेंड का समय लगता है। मिड रेंज वाले वैरिएंट को जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में 9.2 सेकेंड लगते हैं।

क्या पुरानी कार में लग सकता है एयरबैग? जानें कितना है सुरक्षित और कितना आएगा खर्च

कितनी दमदार मोटर
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के मिड रेंज वैरिएंट में 95 किलोवाट और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 106.4 किलोवाट और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी400 में जो मोटर दी जाती है, उससे 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ

कैसे हैं फीचर्स
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक में कंपनी की ओर से एलईडी लाइट्स, डीआरएल, फ्रंट फॉग लैंप के साथ कॉर्नरिंग, सीक्वेंशल इंडीकेटर्स, ड्यूल टोन रूफ, सनरूफ, ऑटो हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, फॉलो मी हैडलैंप, ऑटोमैटिक टेंपरेचर के साथ एक्सप्रेस कूलिंग, पीईपीएस, वेंटिलेटिड सीट्स, एयर प्यूरीफायर, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी400 में कंपनी की ओर से क्रूज कंट्रोल, ब्लूसेंस, लैदरेट सीट्स, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, सनरूफ, एलईडी लाइट्स, ड्राइविंग के लिए तीन मोड्स, बड़ा केबिन स्पेस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *