दिल्ली कॉन्ट्रैक्ट बस एसोसिएशन(पंजीकृत) की संपन्न हुई मैनेजमेंट कमेटी मीटिंग
दिल्ली कॉन्ट्रैक्ट बस एसोसिएशन सन 1962 से कार्य करने वाली सबसे संगठित संस्था है । होटल जे पी सिद्धार्थ राजिंद्र प्लेस में आज एसोसिएशन के चुने हुए मेनेजमेंट कमेटी पद्दाधिकारियो की बैठक बुलाई गई जिसमे सभी सदस्यों को दिल्ली एवम् अन्य राज्यो मे आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श कर आने वाली समस्याओं के समाधान की रणनीति बनाई गई।
बैठक में अनेक मुद्दों पर परिचर्चा की गई पर मुख्य बात हिमाचल, जम्मू – कश्मीर आदी राज्यो मे ऑल इंडिया परमिट वाहनों जिनके सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार टैक्स जमा किए हुए है से दुबारा राज्य में एंट्री पर टैक्स मांगना और वाहनों में पैसेंजर लिस्ट उपल्ब्ध होने पर भी नियम के विरुद्ध जाकर वाहनों के चालान करना के लिए राज्य सरकारों के परिवहन आयुक्त एवम् मंत्री से बात कर बंद करवाना रहा।
मासिक मीटिंग के इस अवसर पर टीम डीसीबीए द्वारा परिवहन विशेष हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के मुख्य संपादक संजय बाटला को सम्मानित किया।
मैनेजमैंट कमेटी सदस्यों की बैठक अंदाजन 2 घण्टे तक चली और सभी सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर परिचर्चा कर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।