पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले के जव्हार में बस की टक्कर से डिपो की दीवार गिरने से 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार को रात 8.30 बजे हुई। बस डिपो में ड्राइवर एक बस को रिवर्स ले रहा था, तभी तेजी से पीछे आई बस चारदीवार से टकरा गई।
इससे दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर वहां खड़े बच्चे पर जा गिरा।
जव्हार पुलिस थाने के निरीक्षक सुधीर सांखे ने बताया कि हादसे में एक अन्य बच्चा भी घायल हुआ है।
उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये बच्चे अपने परिजनों से मिलने के लिए गुजरात के राजकोट से यहां पहुंचे थे। मृत बच्चे का शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। घायल का इलाज चल रहा है। मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।