परिवहन विभाग के एसटीए ब्रांच और एमएलओ (एच क्यू) आज से पूर्ण रूप से डिजिटल फेस फ्री*
दिल्ली भारत का पहला राज्य जहा व्यवसायिक वाहनों के सभी कार्य आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया द्वारा संचालित,
वाहनों के सभी कार्य अब इन दो शाखाओं में जहां सिर्फ व्यवसायिक वाहनों से संबंधित कार्य किए जाते हैं आज से ऑनलाइन फेस फ्री आवेदन प्रक्रिया से शुरु।
परिवहन आयुक्त की जनहित की सोच हुई कामयाब और इस कामयाबी के लिए आईटी ब्रांच परिवहन विभाग, एनआईसी, और अन्य सभी को टोलवा की और से धन्यवाद ।
टोलवा धन्यवाद के साथ परिवहन आयुक्त से निवेदन करता है की फेस फ्री आनलाइन आवेदन प्रक्रिया कार्यशैली में वाहन मालिको को आने वाली परेशानी से छुटकारा दिलवाने के लिए दिशा निर्देश जारी करे जिससे सभी को ऑनलाइन फेस फ्री प्रक्रिया का सुखद अनुभव प्राप्त हो।
ऑनलाइन फेस फ्री आवेदन प्रक्रिया से गुजरने से अभी बहुत परेशानियां उत्पन होगी जैसे
1. किसी वाहन मालिक का एड्रेस आधार कार्ड में और आरसी में अगर अलग हुआ तब ?
2. किसी वाहन मालिक के आधार पर दिल्ली की जगह अन्य राज्य का एड्रेस हुआ तब ?
3. किसी के आधार कार्ड और आरसी के नाम के अक्षरों में फर्क पाया गया तब ?
इन जैसे बहुत सारे कारण हैं जिनके कारण परेशानियां उत्पन हों रही हैं। जिसके लिए परिवहन आयुक्त को ज्ञापन लेकर एक समय सीमा के तहत बिना जुर्माने और बिना फीस के आरसी को आधार के अनुसार कराने की छुट देनी चाहिए।
जनहित में जारी,
*संजय बाटला*