अल्मोड़ा। जिले में बारिश के दौरान हुए भूस्खलन के कारण चार सड़कें बंद हैं। इन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थमने से 20 गांवों में रहने वाली चार हजार की आबादी को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है और लोग पैदल सफर करने के लिए मजबूर हैं।
जिले में बारिश के दौरान पैसिया-पिपना, बलमरा-गुदलेख, जैती-नयासंग्रोली, गोलूछीना श्रीखेत-भिटारकोट सड़कें मलबा और बोल्डर गिरने से बंद हैं। पैसिया-पिपना सड़क को मलबा हटाकर खोल दिया गया लेकिन अन्य सड़कों को खोलने में सफलता नहीं मिल सकी है। ऐसे में लोगों को पैदल सफर कर बाजार और अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। हालांकि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।