पहाड़ी इलाके में भारी बारिश के कारण आशारोड़ी और मोहंड के बीच सड़क का एक हिस्सा धंस गया। इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया। कई घंटे तक सहारनपुर रोड पर जाम लगा रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को ठीक कराकर यातायात को सुचारू कराया। दोनों तरफ से आने वाले वाहन दोपहर करीब 12 बजे तक डायवर्ट कर निकाले गए।
पहाड़ियों में हुई तेज बारिश के कारण सहारनपुर रोड पर मोहंड और डाट काली मंदिर के मध्य सड़क का आधा हिस्सा धंस गया। इस कारण देहरादून-सहारनपुर रोड पर लंबा जाम लग गया और देहरादून से सहारनपुर, शामली, मेरठ, दिल्ली, अंबाला और पानीपत जाने वाली बसें फंस गईं। दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं। यात्री काफी देर तक जाम में फंसे रहे। इस दौरान पुलिस ने सड़क की एक लाइन चलवाकर छोटे वाहनों को निकाला। बाॅर्डर पर दोनों तरफ से वाहनों को डायवर्ट कराया गया। इसके चलते सहारनपुर से देहरादून आने वाले यात्रियों को घंटो इंतजार करना पड़ा। यूपी की ओर से आने वाले वाहनों को रूट डायवर्ट कराकर रोशनाबाद हरिद्वार होते हुए देहरादून के लिए भेजा गया। एनएचएआई की मदद से सड़क को सही कराकर यातायात सुचारू कराया गया।