भारतवर्ष में ट्रांसपोर्ट के साधनों में बाइक का अपना विशेष स्थान है, वह चाहे गांव हो चाहे शहर हो सड़कों पर आपको सर्वाधिक संख्या में बाइक ही देखने को मिलेंगी। वास्तव में यह हर एक वर्ग की जरूरतों को पूरा करता है और कार्य दूसरे ट्रांसपोर्ट साधनों से ज्यादा सुविधाजनक भी पड़ता है। ना केवल सुविधाजनक बल्कि इसमें खर्च भी बेहद कम होता है।
आपको आज के समय में भला किस घर में बाइक स्कूटी नहीं देखने को मिलेगी। लेकिन मुश्किल तब होती है जब कई लोग यह कहते नजर आते हैं कि उनकी बाइक पहले अच्छा माइलेज देती थी, किंतु बाद में उसका माइलेज बेहद कम हो गया।
आज जब पेट्रोल ₹100 से अधिक चला गया है तो लोगों को निश्चित रूप से अपने बजट की भी चिंता होने लगी है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि अगर आपकी बाइक, स्कूटी फिलहाल सही माइलेज नहीं दे रही है, तो आप क्या कर सकते हैं और किस प्रकार से उसका बढ़िया माइलेज प्राप्त कर सकते हैं ?
इंजन ऑयल चेंज किया क्या ?
यह एक बड़ा कारण है, अगर आप समय के अनुसार इंजन ऑयल चेंज नहीं करते हैं, तो उसके प्रभाव से इंजन के अंदर रिंग खराब हो जाती हैं, जिससे इंजन की ताकत भी समाप्त हो जाती है और अंततः आपके माइलेज पर फर्क पड़ता है।
क्योंकि इंजन आयल पुराना होता है, तो आपकी बाइक माइलेज नहीं पकड़ती है और ऐसी स्थिति को कई लोग पेट्रोल पीने का नाम देते हैं। जैसे कि आपने सुना होगा कि मेरी बाइक तो पेट्रोल पी रही है। तो आवश्यक है कि अपनी बाइक का इंजन आयल समय पर बदलते रहें।
इसके साथ ही इंजन ऑयल अच्छी क्वालिटी का डलवाएं क्योंकि बहुत सारे मार्केट में डुप्लीकेट इंजन आयल हैं, उनसे बचना ही आपकी बाइक की सेहत के लिए ठीक रहेगा।
प्लग को सही करें
जी हां! इससे भी आपकी बाइक का माइलेज काफी प्रभावित होता है। अगर प्लग के माध्यम से करंट सप्लाई नहीं होती है और उसमें समस्या उत्पन्न होती है तो इससे भी माइलेज कम हो जाता है। इसलिए आवश्यक है कि सही समय पर आप अपनी बाइक का प्लग चेंज करते रहें।
एयर फिल्टर बदला है?
गाड़ी की सर्विसिंग कराने के साथ-साथ आप एयर फिल्टर को भी अवश्य बदलवाएं। कई लोग उसी एयर फिल्टर को बार बार साफ करके अपनी बाइक में लगाते हैं और यकीन मानिए इससे भी बाइक की एवरेज पर काफी प्रभाव पड़ता है
क्लच प्लेट एक बड़ा कारण है
क्योंकि क्लच प्लेट इंजन के भीतर होती है और यह बाइक को ऑपरेट करने का काम करती है, लेकिन अगर क्लच प्लेट आपकी सही नहीं है, तो आप का माइलेज निश्चित रूप से कम हो जाता है। इसकी वजह बड़ी साफ है कि बाइक की पिकअप कम होती है और बाइक ठीक तरीके से भागती नहीं है।
अगर आप बाइक को स्पीड करेंगे तो पिक अप कम होने कारण बाइक झटके दे देकर चलेगी और निश्चित रूप से इसका कारण क्लच प्लेट है। तो आपको बाइक में भी यह समस्या आ रही है तो इसे तुरंत ठीक कराएं।
कार्बोरेटर और Valve टेपट सही कराएं
जी हां! अक्सर बाइक में Valve टेपट टाइट हो जाते हैं, तो इसे सही कराते रहना जरूरी है। इसी के साथ कार्बोरेटर की साफ-सफाई सर्विस के दौरान की जाती है, किंतु अगर इसमें कोई समस्या आती है, तो भी आपके माइलेज पर फर्क पड़ता है। कार्बोरेटर के बाहर लगे बोल्ड की सही सेटिंग इसमें बड़ी भूमिका निभाती है।
उम्मीद है इस जानकारी से आपको अपनी बाइक का माइलेज सेट करने में मदद मिलेगी। अगर आपकी बाइक की माइलेज ठीक होगी तो यकीन मानिए या ना केवल आपके पैसे को बचाएगा बल्कि आपकी बाइक चलाने के एक्सपीरियंस को भी सकारात्मक बनाएगा।
फिर चाहे आप बाइक पर घूमने निकलें या फिर आप बाइक पर कोई जरूरी सामान ही क्यों ना लाने निकले हैं, आपकी बाइक की माइलेज आपको हर कदम पर मदद करेगी।