नौगांव के द्वारासेरी तोक में दुर्घटना को न्योता दे रहा पोल

नौगांव (उत्तरकाशी)। थली मोटर मार्ग से लगे द्वारासेरी तोक में स्थित पुरोला क्षेत्र को जोड़ने वाली 33 केवी विद्युत लाइन का पोल दुर्घटना को न्योता दे रहा है। यहां से प्रति दिन कई बच्चे नौगांव स्कूल जाते हैं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत थली गांव के लिए सड़क बन रही है जिसकी कटिंग से 33 केवी लाइन का विद्युत पोल जमीन से खोकली हो गया है जो हवा में लटक रहा है। विभाग की लापरवाही यह है कि पोल वाली जगह पर न तो कोई सुरक्षात्मक कार्य किया गया है और न ही इसे शिफ्ट किया गया है।

नियमानुसार सड़क कटिंग से पूर्व विद्युत पोल को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जाना था। ऊर्जा निगम के एसडीओ अजय सेमवाल का कहना है कि पीएमजीएसवाई को पोल शिफ्टिंग का आकलन भेजा गया है। शिफ्टिंग चार्ज का पैसा अभी तक जमा नहीं हुआ है। पोल को शीघ्र दिखवा कर शिफ्टिंग की कार्रवाई की जाएगी। प्रधान अमीन सिंह ने बताया कि पोल जमीन से खोकला हो चुका है जो कभी भी गिर सकता है। ऐसी स्थिति में यहां से गुजरने वाले लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *