कई बार लोग सांप की दहशत से इसको मार देते हैं, लेकिन पशु पक्षियों के मित्र इनको बचाने पहुंच जाते हैं । आज सरस्वती विहार, अजबपुर खुर्द में विजय कुमार ने रविंद्र पडियार को फोन कॉल करके बताया कि उसके घर में घर के अंदर बहुत बड़ा सांप घुस गया है एवं वह कहीं काम से जा रखा है, घर में केवल महिला एवं बच्चे हैं।
रविंद्र पडियार अक्सर मोहल्ले में सांपों एवं कई अन्य पशु- पक्षियों को रेस्क्यू किया करते हैं। वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके से काफी दूर थी, जिसे आने में समय लग रहा था, पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ था तो रविंद्र सिंह पडियार ने स्वयं सांप को पकड़कर लोगों को दहशत से निजात दिलाई । थोड़ी देर में विजय कुमार भी घर पहुंच गया एवं थोड़ी और देर बाद वन विभाग की टीम के पंवार जी को सांप सुपुर्द कर दिया गया। सांप लगभग 7 से 8 फुट का लंबा था एवं काफी मोटा, रैट स्नेक प्रजाति का था। मोहल्ले के सभी लोगों ने रविंद्र सिंह पडियार को सही समय पर मदद करने के लिए धन्यवाद दिया एवं वन विभाग की रेस्क्यू टीम को भी धन्यवाद दिया।
रविंद्र पडियार ने बताया कि सांप पर्यावरण के लिए जरूरी है। सांप पर्यावरण चक्र का अहम हिस्सा है। सांप के जरिए चूहे को नियंत्रित किया जाता है। इससे फसल की रक्षा होती है। लोगों में सांप के बारे में गलत धारणाएं हैं। सांप तभी हमला करता या काटता है जब उसे अपनी जान को खतरा है। वैसे सांप किसी को अकारण नहीं काटता है।