एक अनोखी लव स्टोरी : प्रेमी से ब्याह रचाने साइकिल से ही 1600KM दूर जा रही थी लड़की, एक गलती की और पकड़ी गई,,,।

यहां 24 साल की एक लड़की को फेसबुक पर किसी से प्यार हुआ।फिर इसका खुमार ऐसा चढ़ा कि प्रेमी से मिलने के लिए बेताब लड़की साइकिल से ही 1600 किलोमीटर दूर सूरतशहर के लिए निकल पड़ी। लेकिन रास्ते में यह लड़की अपनी एक गलती की वजह से पकड़ी गई, और फिर पुलिस ने उसे उसके घरवालों को सौंप दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की बलिया जिले के मनियार गांव की रहने वाली है।वह मंगल वार को अपने प्रेमी से मिलने के लिए सूरत जाने केलिए साइकिल से निकली। लेकिन घर से 20 किमी दूर शकंरपुर बाजार के जब कुछ व्यापारियों को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ, तो उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद लड़की के माता-पिता से संपर्क किया गया। लड़की के बैग से दुल्हन के कपड़े और गहने बरामद हुए। लड़की के घरवालों ने पुलिस को बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

बांसडीह रोड के थाना प्रभारी राजकपूर सिंह ने बताया, कि मंगलवार को शंकरपुर बाजार के कुछ व्यापारियों ने लड़की के घर से भागने की आशंका के बारे में हमें अलर्ट किया, जिसके बाद हमने लड़की से पूछताछ की और फिर उसे उसके माता-पिता के हवाले कर दिया।

लड़की ने पुलिस को काफी गुमराह करने की कोशिश की। उसने कहा कि वह परीक्षा देने प्रयागराज जा रही है, लेकिन लगातार सवाल हुए तो उसने कबूल लिया कि वह प्रेमी से मिलने सूरत जाने के लिए निकली थी।

पुलिस के मुताबिक, लड़की फेसबुक के जरिए सूरत के एक युवक के संपर्क में आई थी। लंबे समय तक चैटिंग के बाद उसने लड़के से मिलने की इच्छा जाहिर की। जब युवक ने असमर्थता जताई, तो लड़की खुद उससे मिलने साइकिल से निकल पड़ी।

और ऐसे पकड़ी गई लड़की,,,,,,,

रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की जब शंकरपुर बाजार पहुंची तब उसके मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो गई, यहां उसने कुछ दुकानदारों से फोन चार्ज करने में मदद मांगी इस दौरान लड़की काफी घबराई हुई सी लग रही थी। इससे व्यापारियों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस बुला ली। और पुलिस ने बाइज्जत लड़की को उसके घरवालों के हवाले गहने कपड़े समेत कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *