दुर्ग । पिछलग्गू टीवी चैनल में पैसे के दम पर डिबेट में भाग लेकर अपनी राजनीतिक रोटी सेक कर तथ्यहीन आंकड़ों को पेश कर पार्टी संगठन में आगे बढ़ने की जुगत लगा रहे दुर्ग के एक नेता इन दिनों निजी चैनल का सहारा ले रहे है । चर्चा यहां तक है कि यह नेता छोटे-छोटे चैनलों में बड़ी-बड़ी ज्ञान की बातें कर चंद निजी चैनलों यूट्यूब चैनल के सहारे सोशल मीडिया में खुद प्रचार कर संगठन में अपने पैर जमाने की कोशिश में लगा हुआ है नेता के इस कदम से विपक्षी पार्टी तो दूर कई समर्थक भी दबी जुबान में व्यंग करते हुए नजर आते हैं ।
बता दे कि दुर्ग से जुड़े हुए नेता डिबेट में बैठकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं जो कि कुछ चैनलों के पिछलग्गू बन गए हैं और सीधे तौर पर अपनी अपने मन की भड़ास टीवी चैनलों के माध्यम से जो कि प्रायोजित उन्हीं के नेताओं द्वारा की जाती है बैठकर मन की भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं जिनका सपना था कि वह महापौर या विधायक तक पहुंच जाएंगे । हालांकि संगठन में पद तो मिल गया किंतु अभी फिलहाल पार्टी संगठन से जुड़ कर काम करने पर कुछ खास उपलब्धि दिख नहीं रहा है जिससे नेताजी काफी हताश बताए जा रहे हैं और तथाकथित दीदी से जुड़कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में लगे हुए हैं जो कि दुर्ग छत्तीसगढ़ से बाहर रहकर बिल्डिंग बनाते हैं वह अपने सपनों का महल दुर्ग महापौर और विधायक बनने का सपना लेकर चल रहे हैं जो खुद खास लोकल चैनलों के पिछले बनकर ही डिबेट किंग बन गए हैं । अब देखना यह है कि आने वाले समय में उनका यह डिबेट उन्हें खास मुकाम तक पहुंचाता है या कोशिश नाकाम होती है ।