देखिए कैसे तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आ गया बाईक सवार , सीसी टीवी में कैद हुए Live तस्वीर ,पढ़िए पूरी खबर

बिलासपुर  मुनादी।। सड़क दुर्घटना का पर्याय बन चुके सेंदरी ब्लैक स्पॉट के पास बुधवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत  दर्दनाक  हो गई। वहीं  अन्य को घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।  यह दुर्घटना रतनपुर मार्ग में घटित हुई।

 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर क्षेत्र के ग्राम हुटेली निवासी राम किशन साहू सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर में रहने वाले रिश्तेदार के घर दशगात्र में शामिल होने आए थे जहां से कार्यक्रम के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे इस बीच सेंदरी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र और रिश्तेदार को गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं इस घटना में सिर पर चोट लगने से रामकिशन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य घायलों का उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

गौरतलब है कि सेंदरी मुख्य मार्ग पर एनएचएआई के लापरवाही के चलते सड़क निर्माण में तकनीकी खामी है जिसके कारण अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। जिस पर बुधवार को राज्य की बदहाल सड़कों के केस में न्यायमित्रों ने  हाईकोर्ट के समक्ष बिलासपुर के सेंदरी चौक में हुए हादसों के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया जिससे एनएच पर काफी लंबा जाम की स्तिथि निर्मित हो गयी। सूचना पाते ही पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देकर सड़क खाली कराया।हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मामले की पुष्टि हो गई है कि दुर्घटना  गलत ड्राइविंग के कारण है जिसमें ट्रेलर चालक की कोई गलती नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *