गोवा और बैंगलोर में ओला उबर बैन फिर दिल्ली में क्यों नहीं?
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे आज के युग में एप बेस्ड वाहन उपलब्ध होना अति आवश्यक है क्योंकि सभी आज इस सेवा को लेने का प्रयास करते हैं, पर ऐसी एप बेस्ड कम्पनी जिस पर राज्य सरकार की लगाम या कोई कानून लागु नहीं ऐसी एप बेस्ड कम्पनी से राज्य की जनता को सुरक्षित और प्रभावी सेवा उपलब्ध हो सकती है यह सोच कर भी दिल घबरा जाता हैं।
दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग क्या जान बूझ कर जनता की सुरक्षा को ताक पर रखकर ओला उबर जैसी कंपनियों से दोस्ती निभाने में लगी है और दिखावे के लिए उनके खिलाफ़ कार्यवाही की बात करके दिखाना पर कार्यवाही नही करना।
अभी कुछ समय पहले ओला कम्पनी के साथ मिलकर बुराड़ी में एक बड़ा प्रोग्राम रखकर ऑटो ड्राइवरों से संबंध स्थापित करने का प्रयास भी किया था ऐसे है दिल्ली का परिवहन विभाग और सरकार।
आपकी जानकारी हेतु बता दें गोवा में ऑटो वालो के साथ मिलकर गोवा परिवहन विभाग ने एप बेस्ड प्रोग्राम बना और चला रखा है जिस कारण गोवा में ओला, उबर जैसी कंपनियों को इजाजत नहीं अब इसी तर्ज पर बैंगलोर परिवहन विभाग भी ऑटो एवम् अन्य वाहन मालिकों के साथ मिलकर अपना एप बेस्ड प्रोग्राम बना कर और शुरु करने जा रहा है और साथ ही बैंगलोर परिवहन विभाग ने ओला उबर कंपनियों की सेवा बैन कर दी जाएगी।
जब गोवा और बैंगलोर परिवहन विभाग अपने राज्य में ओला और उबर जैसी कंपनियों की सेवा बैन कर सकते हैं तो दिल्ली परिवहन विभाग और दिल्ली सरकार उनसे दोस्ती क्यों निभा रहे हैं क्यों दिल्ली की जनता की सुरक्षा को दरकिनार और लुटवाने में लगे हैं।
दिल्ली परिवहन विभाग और सरकार दिल्ली की जनता की सुरक्षा के प्रति तत्काल प्रभाव से ओला उबर की सेवा दिल्ली में बैन के आदेश पारित करे
जनहित में जारी
संजय बाटला