दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा बाजारों में मालवाहक वाहनों पर रोक के बाद नया दिशा निर्देश भी हुआ जारी
दिल्ली राज्य को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग अपनी जुबान पर अटल है और उसके लिए कोई भी आदेश / दिशा निर्देश जारी करने से कही भी पीछे नहीं, यह देख कर लगता हैं कि शायद इस साल दिल्ली वासियों को प्रदुषण की मार ना झेलनी पड़े।
दिल्ली परिवहन विभाग अपना वायदा समय के रहते पूरा करने हेतु अपना कर्तव्य जिस तरह निभा रहा है इसी तरह दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार अपना कर्तव्य पूरा करने के लिए समय रहते पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार को पराली के प्रदुषण को रोकने हेतु बोल कर अमल करवाए और वायदा ले की पिछले सालो की तरह इस बार पराली का प्रदुषण दिल्ली की और नही आएगा
अगर दिल्ली सरकार ने अपने कर्तव्य को नहीं निभाया तो दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा किए जाने वाले सभी प्रयत्न असफल हो जाएंगे और वाहनों की कमियों से दिल्ली के व्यापारी और जनता परेशान।
जनहित में जारी
संजय बाटला