आनंदा डेयरी ने 130 टीन देशी घी अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में बनने वाले प्रसाद के लिए  भेजा

आनंदा डेयरी ने 130 टीन देशी घी अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में बनने वाले प्रसाद के लिए  भेजा
एडीएम व डायरेक्टर सुनीता दीक्षित ने आनंद देसी घी से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया
हापुड़,  अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को धूमधाम के साथ क्या जा रहा है ! प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देशभर से श्री राम भक्त लाखों की संख्या में पूजा अर्चना कर भगवान श्री राम को याद करेंगे भगवान के भोग लगे के लिए और भक्तों के प्रसाद के लिए आनंदा डेयरी के परिवार ने भगवान श्री राम में आस्था रखते हुए आनंदा डेयरी से 130 टीन देशी घी अयोध्या भेजा। आनंदा डेयरीलिमिटेड ग्रुप ने 130 टीन 1950 किलो ग्राम देशी घी अयोध्या राम मंदिर में  प्राण प्रतिष्ठा के लिए निःशुल्क भेजे गए हैं! हापुड़ अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार की उपस्थितिमें आनंदा डेयरी की डायरेक्टर सुनीता दीक्षित और राहुल दीक्षित व आनंदा के समस्त परिवार ने देशी घी टीन से भरी गाड़ी की पूजा अर्चना कर आनंदा डेयरीप्रांगण खैरपुर खैराबाद पिलखुवा से अयोध्या को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियागया । कम्पनी डायरेक्टर सुनीता दीक्षित ने बताया कि यह उनके लिए एक एतिहासिक दिन है, जब प्रभु श्रीराम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कम्पनी का देशी घी अर्पित करने का सौभाग्य मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *