सांडी चेयर मैन राम जी गुप्ता ने सांडी महोत्सव का फीता काटकर किया उद्घाटन।
हरदोई सांडी के मुख्य मार्ग पर स्थिति इंद्रा पार्क में 2012 में पूर्व चेयर मैन रीतू गुप्ता द्वारा मेले का शुभारंभ किया गया था।मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सांडी नगर पालिका अध्यक्ष राम जी गुप्ता द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।नगर पालिका अध्यक्ष राम जी गुप्ता द्वारा बताया गया कि नव वर्ष पर सांडी नगर वासियों को तौफा दिया जायेगा।नगर नगर की जनता व बच्चो को लेकर उपभार रहेंगे। सांडी मेले में बच्चों के झूले, खाने पीने ,खिलौने तथा मनोजन से भरपूर रहेगा।इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राम जी गुप्ता व नगर के सभासद
और नगर के सम्मानित जनता मौजूद रही।