टीचर्स डे के मौके पर पहनें इस तरह के ट्रेंडी परिधान, दिखेंगी सबसे स्टाइलिश
दरअसल, डॉ. राधाकृष्णन भारतीय राजनीतिक नेता, शिक्षाविद् और फिलॉसफर थे, ऐसे में उन्होंने देशभर में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक किया। यही वजह है कि उन्हीं के जन्मदिन के दिन ही टीचर्स डे मनाया जाता है। इस दिन सभी स्कूलों और कॉलेजों में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
अगर आप भी एक अध्यापिका हैं और आपके कॉलेज में भी टीचर्स डे का कार्यक्रम है तो आप भी कुछ अलग अंदाज में तैयार होकर कॉलेज जा सकती हैं। आज के लेख में हम आपको साड़ी के साथ-साथ कुछ ऐसे आउटफिट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप टीचर्स डे के दिन पहन सकते हैं।
अगर आप कुछ ऐसा पहनने का सोच रही हैं जो काफी आरामदायक रहता हो तो शरारा सूट आपके लिए परफेक्ट है। इसे कैरी करने के बाद आपको परेशानी नहीं होगी।
इस तरह का सूट एवरग्रीन होता है। इसे पहनकर आप कार्यक्रम में अपना जलवा दिखा सकती हैं। इस सूट के साथ हेयर स्टाइल भी खास तरह की ही बनाएं।
इस तरह का सूट देखने में काफी खूबसूरत लगता है। अगर आप टीचर्स डे के कार्यक्रम में इसे पहनकर जाएंगी तो आपका लुक सबसे अलग और सबसे खूबसूरत लगेगा।
अगर आप कुछ हैवी पहनने का सोच रही हैं तो अनारकली सूट एक बेहतर च्वाइस है। आप इस तरह का सूट आसानी से बाजार से खरीद सकती हैं।
ये एक काफी आरामदायक आउटफिट है। इसे आप आसानी से टीचर्स डे के दिन कैरी कर सकती हैं। अगर आप साड़ी पहनना नहीं चाहती हैं तो ये एक बेहतर विकल्प है।
टीचर्स डे के कार्यक्रम के लिए साड़ी सबसे परफेक्ट विकल्प है। आप साड़ी पहन कर अपने कॉलेज या स्कूल के कार्यक्रम में जा सकती हैं। ये देखने में काफी एलिगेंट लगती है।