ऊंचाहार। रायबरेली। लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक के बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बंधवा मजरे अरखा निवासी राम लखन सोमवार की सुबह किसी आवश्यक कार्य से ऊंचाहार कस्बा आया हुआ था। जहां से वापस घर लौट रहा था। तभी लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। और कुछ ही पलों में उसके प्राण पखेरू उड़ गए। वहीं बस चालक बस लेकर मौके से भागने में कामयाब रहा। कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद बस चालक पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।