नोएडा। जिले के ट्रैफिक सिस्टम को पुनर्गठित किया गया है। अब जिले में दो जोन और सात सर्किल होंगे। यातायात व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा यह फैसला लिया गया है। इसमें जोन के प्रभारी एसीपी स्तर के अधिकारी होंगे और सर्किल का प्रभार ट्रैफिक इंस्पेक्टर संभालेंगे।
प्रथम जोन में सहायक पुलिस आयुक्त के अंतर्गत थाना सेक्टर 20, फेस 1, सेक्टर 24, सेक्टर 58, सेक्टर 63, फेस 3, सेक्टर 113, सेक्टर 126, सेक्टर 39, एक्सप्रेस वे, फेस 2, सेक्टर 49, और सेक्टर 142 थाना क्षेत्र होगें। वहीं एसीपी द्वितीय के अंतर्गत थाना ईकोटेक 3, बिसरख, बादलपुर, दादरी, जारचा, सूरजपुर, नॉलेज पार्क, बीटा-2, कासना, ईकोटेक प्रथम, दनकौर, रबूपुरा, जेवर थाना क्षेत्र होगें। दोनों ट्रैफिक जोन को 07 ट्रैफिक सर्किल में बांटा गया है। प्रत्येक सर्किल में 01 ट्रैफिक इंस्पेक्टर नियुक्त होगा और यहां आवश्यकता अनुसार ट्रैफिक उप निरीक्षक, ट्रैफिक मुख्य आरक्षी और ट्रैफिक आरक्षी नियुक्त किए जाएगें।