रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत-रामनगर राजमार्ग पर लंबे समय से डंप मलबा नहीं हटाया जा सका जो यात्रियों के साथ ही वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। मलबा डंप होने से सड़क संकरी हो गई है जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
तेज बारिश होने के कारण एक सप्ताह पूर्व एसएसबी मुख्यालय के पास दीवार क्षतिग्रस्त होने से मलबा और पत्थर सड़क पर गिर गए थे जो नहीं हटाए गए हैं। ऐसे में सड़क संकरी हो गई है जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर इस मलबे को नहीं हटाया गया तो यह पूरी सड़क घेर सकता है। ऐसे में इस म यातायात भी बाधित हो सकता है।
चालक किसी तरह इस क्षेत्र से छोटे, बड़े वाहनों का संचालन कर रहे हैं। इससे राहगीरों और वाहन चालकों समेत स्थानीय लोगाें को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मलबा न हटने से लोगों में खासा आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि कई बार लोक निर्माण विभाग के कई अभियंताओं से मलबा हटाने की मांग की गई लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। वहीं लोक निर्माण विभाग खंड के अधिशासी अभियंता (ईई) ओंकार पांडे ने कहा कि जल्द मलबा हटाकर सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जरूरी तैयारी की जा रही है।