वाराणसी में लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट स्थित गंगा पुल से अमन सेठ (22) गुरुवार की देर रात गंगा में कूद गया। वह सिगरा के शिवपुरवा का निवासी था।
अमन सेठ ने अपना बैग पुल पर रख दिया था।राहगीरों की सूचना पर पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई थी। लेकिन उसका पता देर रात्रि तक नहीं चला।
अगले दिन शुक्रवार को भी युवक का पता अभी तक नहीं चला है। बैग से मिले कागजात से पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया। सूचना मिलने के बाद पिता प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। और उनका रो रो कर बुरा हाल था।
अमन सेठ चौक क्षेत्र में आभूषण की कारीगरी का काम सीखता था। दो भाइयों में वह छोटा था।