जशपुर मुनादी।। बड़ी खबर जशपुर से आ रही है।दल से बिछड़कर जशपुर के मिरीगखोल गांव पहुंचे छोटे हाथी की मौत की खबर आ रही है।बताया जा रहा है कि जिस छोटे हाथी की 3 दिनो से वन विभाग के द्वारा पहरेदारी की जा रही थी शुक्रवार की सुबह उस हाथी की मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक हाथी के शरीर में कई जगह घाव थे ।मुंह के भीतर भी घाव थे।गुरुवार को रामकोला सेंटर के कुछ चिकित्सकों को भी ईलाज के लिए बुलाया गया था लेकिन शुक्रवार को सुबह करीब 5 बजे उस हाथी की मौत हो गई।
वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है ।मृत हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है । वन विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक हाथी प्रवासी था जो ओडीशा की ओर से आया था।मृगखोल ओडीशा से बिलकुल लगा हुआ है।
बहरहाल इस मामले में और ज्यादा जानकारी के लिए जिले के डीएफओ से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है ।