अब गाड़ियों में सनरूफ से बाहर देखना आपको महंगा पड़ सकता है, ट्रैफिक पुलिस काट देगी चालान…

मुंबई : भारत की अधिकांश वाहन निर्माता कंपनियां अब गाड़ियों में सनरूफ जैसी खूबी देने लगी हैं। ग्राहकों को भी यह फीचर काफी पसंद आता है। यह कार के लुक को भी बढ़ा देता है, साथ ही आपको खुले आसमान का मजा भी दिलाता है। लेकिन अब सनरूफ से बाहर देखना आपको महंगा पड़ सकता है क्योंकि ऐसा करते पाए जाने पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट देगी।

अकसर लोगों को चलती गाड़ी में सनरूफ से बाहर निकलते देखा जा सकता है। लोग अपने बच्चों को भी सनरूफ में खड़ा कर देते हैं, जो बिलकुल गलत है। अब पुलिस ने ऐसी हरकतें करनेवालों के खिलाफ नकेल कसनी शुरू कर दी है।

हाल ही में मुंबई से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक महिला जीप कंपास एसयूवी के सनरूफ से बाहर झांकती दिख रही है। वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने महिला के खिलाफ चालान कर दिया।

यह स्पष्ट नहीं है कि महिला के खिलाफ किस धारा के तहत चालान किया गया है। वीडियो कथित तौर पर मुंबई सी-लिंक पर शूट किया गया था। वीडियो में महिला को कार के सनरूफ से बाहर निकलकर मस्ती करते देखा जा सकता है। इसके अलावा कार सड़क पर तेज गति से चलती दिख रही है। आपको बता दें कि ऐसा करना नियमों के खिलाफ है।

लेकिन अकसर लोगों को चलती कार से सनरूफ के बाहर निकलते देखा जाता है। सड़क पर चलती गाड़ी में ऐसा करने से जान का खतरा है। ऐसी स्थिति में अगर इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़ गए तो सनरूफवाला व्यक्ति क्षतिग्रस्त हो सकता है।

गाड़ी में सनरूफ इसलिए दिया जाता है कि कार में ज्यादा नेचुरल लाइट आ सके। इसकी मदद से कार को जल्द ठंडा किया जा सकता है। जब कार ज्यादा देर धूप में खड़ी रह जाए तो थोड़ी देर में सनरूफ खोलने से गर्मी बाहर निकल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *