प्रयागराज एयरपोर्ट से सर्वाधिक लोड फैक्टर वाली पुणे मुंबई व बेंगलुरु फ्लाइट के फेरे घटाने पर एयरपोर्ट सलाहकार समिति की अध्यक्ष व सांसद केशरी देवी पटेल ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र भेजकर फेरे कम करने पर आपत्ति दर्ज कराई संगम नगरी से सर्वाधिक लोड फैक्टर वाली पुणे, मुंबई व बेंगलुरु फ्लाइट के फेरे घटाने पर एयरपोर्ट सलाहकार समिति की अध्यक्ष व सांसद केशरी देवी पटेल ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र भेजकर फेरे कम करने पर आपत्ति दर्ज कराई और पुणे, मुंबई व बेंगलुरु के लिए प्रतिदिन विमान सेवा उपलब्ध कराने की मांग की।
इंडिगो ने घटा दिए हैं पुणे, मुंबई, बेंगलुरु के फेरे बीते 30 अक्टूबर को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए ) की शीत कालीन समय सारिणी लागू होने के साथ ही इंडिगो ने पुणे, मुंबई व बेंगलुरु फ्लाइट के फेरे घटा दिए हैं। 30 अक्टूबर के पहले पुणे के लिए सप्ताह में छह दिन फ्लाइट मिलती थी लेकिन, अब नई समय सारिणी के अनुसार यह विमान केवल दो दिन ही उड़ान भर रहा है। यात्रियों को परेशानी, किराया भी बढ़ाइस वजह से पुणे से प्रयागराज के बीच फ्लाइट का किराया भी चार गुना से अधिक बढ़ गया है। इसके अलावा इंदौर फ्लाइट जो पूर्व में प्रतिदिन उड़ान भरती थी, अब मात्र चार दिन ही चल रही है, ऐसे में इंदौर जाने वाले लोगों को अब ट्रेन व दूसरे साधनों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। इसके अलावा मुंबई और बेंगलुरु फ्लाइट का भी सप्ताह में एक-एक फेरा घटा दिया गया है। इस वजह से सभी फ्लाइट का रेट भी बढ़ गया है।6