परिवहन विभाग द्वारा क्यों नही की गईं कार्यवाही, आखिर क्या है कारण ?

परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं, आखिर क्या है कारण ?

दिल्ली की जनता को ड्राईविंग स्किल प्राप्त करवाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा कई एकड़ जमीन फ्री में मारूति उद्योग लिमिटेड को दे रखी है जो इंस्टीयूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च (आई डी टी आर) के नाम से प्रसिद्ध है।

दिल्ली परिवहन विभाग की मेहरबानी इस पर कुछ हद से ज्यादा ही है क्योंकी इनके द्वारा जनता से ली जाने वाली फीस अन्य अपनी जमीन पर खोले हुए मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल से ज्यादा है ऊपर से इन्हे ही सिर्फ हैवी ड्राईविंग स्किल प्रदान करने की आज्ञा देकर कारोबार और कमाई का दर्जा दिया हुआ है।

इतनी सब छूट मिलने के बाबजूद यहां ट्रैनिंग प्राप्त करने आने वालो को जिन परेशानियों से जूझना पड़ रहा है उसके प्रति ना तो यहां का मैनेजमेंट कुछ कर रहा है और ना ही परिवहन विभाग उसके लिए इनके खिलाफ़ कोई कार्यवाही कर रहा है।

कारण क्या है यह तो परिवहन विभाग ही जानता होगा पर परिवहन विभाग की इस मेहरबानी के कारण आज यहां ड्राइविंग स्किल प्राप्त करने आने वालो को बीमारी होने और चोट लगने की आशंका जताई जा रही हैं। नीचे दिए गए लिंक द्वारा विडियो क्लिप में देखें वहा का पूरा हाल

कारण आप स्वयं इस ख़बर के साथ स्लगन विडियो क्लिप और फोटो देखकर समझ जाएंगे।

इस ट्रैनिंग सैंटर के बाहर और अंदर गंदगी और पानी का भराव इसकी पुष्टि कर रहा है।

दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग के आला अधिकारियों से हाथ जोड़ कर प्रार्थना है आई.डी.टी.आर. वजीराबाद रोड़ पर लोगों को कार और स्कूटर परमानेनट लाईसेंस के लिए टैस्ट देने के लिए जाना एक टेढ़ी खीर है । अन्दर बाहर कीचड़ और पानी भरा हुआ है डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं इस और ध्यान देने का कष्ट करें और जनता के हित को ध्यान में रखते हुए जल्दी से जल्दी ठीक करवाने की तरफ ध्यान देने की कृपा करें ।

जनहित में जारी
संजय बाटला l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *