दिल्ली सरकार ने दिल्ली को लंदन बनाने का अपना वायदा किया पूरा

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा सभी क्षेत्रों में अपने भाषणों में दिल्ली की जनता को जो वायदा किया था उसे पूरा कर दिखाया।

दिल्ली को लंदन बनाने का जो उनका सपना था और दिल्ली की जनता को वायदा वह कुदरत द्वारा प्रदुषण रोकने के प्रति लगातार बारिश करने से उजागर हो गया की दिल्ली लंदन बन गईं। नीचे दिए गए लिंक द्वारा आप दिल्ली में जल विभाग के टैंकर द्वारा पेड़ पौधों को बारिश में भी पानी देना, सड़को पर सड़को की जगह नदी का आनंद पा सकते हैं।

दिल्ली के अंदर कोई भी क्षेत्र ऐसा देखने को नहीं मिला जहा नदी ना बह रही हो। वह अलग बात है की उसमे बहने वाला पानी शुद्ध है या विशुद्ध।

दिल्ली को नदियों और नालों के साथ सुरक्षित सड़के, जाम मुक्त सफर, सार्वजनिक सवारी सेवा की जगह उद्योगपतियो द्वारा संचालित सवारी सेवा, फेस फ्री कार्यशैली, पक्की सरकारी नौकरियां उपल्ब्ध करवाने के सभी वायदे पूरे कर दिखाएं।

जनहित में जारी
संजय बाटला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *