दिल्ली परिवहन विभाग का आदेश, सुरक्षा हेतु या ?

दिल्ली सरकार द्वारा समाचारों और डिजिटल तरीकों से जनता को अवगत करवाया की दिल्ली में सड़क सुरक्षा को लेकर हम पूर्ण रूप से प्रयासरत हैं और उसके लिए किसी भी गलती करने वाले को बिना दंड के नही छोड़ा जाएगा।

दंड के रूप में सरकार ने जनता को बताया की बस लेन का तीन बार उल्लघंन करने वाले ड्राईवर का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा,
सड़क सुरक्षा के प्रति सुनने में यह एक अच्छा फैसला हैं पर
१. क्या दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग सड़कों पर चलने वाले वाहनों को उनकी लेन खाली दिलवाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगे, यह बहुत बड़ा सवाल ?
२. क्या दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग सड़कों पर खड़े होने वाले अनाधिकृत वाहनों को हटवाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगे, दूसरा बड़ा सवाल ?
३. क्या दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग दिल्ली की सड़को पर अवैध रूप से रेहड़ी, खोमचे, और खोखों को सड़को से हटवाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगे, तीसरा बड़ा सवाल ?
४. क्या दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग दिल्ली में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेश के अंतर्गत ई रिक्शे, रिक्शे को बाधित सड़को पर बेखौफ खड़े होने और चलने से रुकवाएगा, सबसे महत्वपूर्ण सवाल ?

जब किसी ड्राईवर को उसकी लेन ही उपल्ब्ध नही होगी और ऊपर से दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग की सबसे बेहतरीन सवारी सेवा कलस्टर बसों को लेफ्ट लाईन में चलने की आदत ही नहीं होगी तो किसके लाइसेंस रद्द होंगे , किसको सजा मिलेगी ओर उससे होगा क्या ?
A. सरकारी खजाने में इजाफा,
B. सड़को पर सरकार द्वारा छोड़े गए व्यक्तियों की ऊपरी कमाई

या कुछ और, बड़ा सवाल ?

जनहित में जारी
*संजय बाटला*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *