*दिल्ली की विश्वस्तरीय सड़कें, कितनी सुखद और सुरक्षित*

दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग दिल्ली द्वारा बिना गिनती का रुपया विज्ञापनों पर खर्च कर के विश्व को दिल्ली की इंटरनेशनल सड़को की तारीफ़ करते हुए तो आपने रोज ही देखा और सुना ही होगा।

दिल्ली की जनता को तो अपने क्षेत्र और जहा तक उनका दिल्ली की सड़कों पर आना जाना होता होगा वहा तक की सड़कों की खूबियां तो अच्छी तरह पता ही है, बताने की आवश्यकता ही नहीं ।

दिल्ली की विश्वस्तरीय सड़को की लिए अगर बताने की आवश्यकता किसी को है तो वह है, दिल्ली सरकार, परिवहन आयुक्त, परिवहन मंत्री और उप मुख्यमंत्री दिल्ली, क्योंकि इनकी बातो से यह पता चलता है की यह Delhi की सड़कों पर कभी चले ही नहीं!!!

दिल्ली में परिवहन मंत्री के क्षेत्र की सड़के तो इतनी विश्व स्तरीय है जो अपने ऊपर चलते वाहनों को कब अपने अन्दर समा ले इसका तो शायद भगवान को भी नहीं पता होगा तो इन्सान की तो क्या औकात जो सोच भी सके, इतनी इंटरनेशनल तकनीक से बनी है यहां की सड़के, द्वारका क्षेत्र की इंटरनेशनल तकनीक सड़क भी अपनी इच्छा से चलते वाहनों को अपने में समेट लेती हैं और कोई भी वाहन चालक किसी भी क्षेत्र की इंटरनेशनल तकनीक की सड़कों पर बिना झटके खाए निकलते या चलते पाए गए होंगे ऐसा आज तक की तारीख में तो किसी से सुनने में नही आ पाया।

आजकल वाहनों की सर्विस भी इन इंटरनैशनल लेवल की सड़के फ्री में करती हैं क्योंकी इसमें पानी जमा करने की इतनी क्षमता है की आधी बस तो समा जी सकती हैं, तो छोटे वाहनों के लिए तो सोचना ही क्या।

हैं ना दिल्ली की सड़कें विज्ञापनों में विश्व ख्याति प्राप्त करने वाली, और आप सभी के जानने योग्य है कि हमारी सरकार के उप मुख्यमंत्री ओर परिवहन मंत्री क्या बोलते हैं इसको और अधिक इंटरनैशनल लेवल पर पहुंचाने के लिए उन्ही के ट्विटर अकाउंट के लिंक सी जाने,

https://www.facebook.com/100044281126741/posts/pfbid02eXKtzb4faKKSQBHfB2TDK9HhxnJvKTLTHb5X1pia9RYM6JyZzxWRj2srMoYeJYf7l/

वाहा मेरी दिल्ली सरकार और परिवहन आयुक्त

जनहित में जारी
संजय बाटला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *