दिल्ली परिवहन आयुक्त द्वारा आज ट्वीट (कापी इसी ब्लॉग के साथ) कर कहा की दिल्ली में जो महिलाएं ई वाहन व्यवसायिक चलाने की उत्सुक हैं वह परिवहन विभाग की साइट पर सब्सिडी के लिए अप्लाई करें, यह एक अच्छी खबर है।
परिवहन विभाग द्वारा बताया गया की विभाग ड्राइविंग ट्रैनिंग के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी जो 4800 रुपए बनती हैं दी जाएगी।
उल्लेखनीय बात यह है कि दिल्ली में बेहतरीन ड्राइविंग ट्रैनिंग देने के लिए बहुत से ट्रस्ट, एनजीओ एवम् ट्रैनिंग देने में सक्षम स्कूल है जो दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा दिए तीन ड्राइविंग ट्रैनिंग स्कूल (बुराड़ी, सराय काले खां और लोनी) जो परिवहन विभाग की जमीन पर चल रहे हैं से बेहतरीन नई तकनीक के साथ सिर्फ 4000 रुपए में बिना महिलाओ है एक भी रुपया लिए महिलाओ को ड्राइविंग स्किल में माहिर करने को तैयार हैं फिर सरकारी ज़मीन का प्रयोग करने वाले स्कूल को इतनी अधिक फीस लेने की इजाजत क्यों?
दिल्ली परिवहन विभाग को महिलाओ को ड्राइविंग स्किल डेवलपमेंट ट्रैनिंग देने की लिए अन्य सभी रजिस्टर्ड ट्रस्ट, एनजीओ और ड्राइविंग ट्रैनिंग देने की स्किल रखने वालों से भी पहली इस ट्रैनिंग को देने की दर प्राप्त करनी चाहिए।
इससे दिल्ली परिवहन विभाग का पैसा भी कम खर्च होगा और महिलाओं को सब्सिडी के अलावा एक रूपया भी नही देना पड़ेगा।
जनहित में जारी :- संजय बाटला