उत्तराखंड परिवहन द्वारा 1 अक्टूबर से दिल्ली के लिए अधिकतम बस सेवा बंद हो जाएगी।
उत्तराखंड परिवहन की प्रतिदिन 250 बसे दिल्ली आती हैं जिनमे से उत्तराखंड परिवहन द्वारा 200 बसे 1 अक्टूबर से दिल्ली नही भेजी जाएंगी सिर्फ 50 बसे ही पूरे उत्तराखंड राज्य से दिल्ली आयेंगी।
यह फैसला दिल्ली परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त ओ पी मिश्रा द्वारा उत्तराखंड परिवहन को लिखित पत्र भेजने के कारण लिया गया है।
विशेष आयुक्त द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा गया की उत्तराखंड परिवहन यूरो 6 के वाहनों को ही दिल्ली में भेजे और आज की तारीख में उत्तराखंड परिवहन के अन्तर्गत सिर्फ 50 ही बसे यूरो 6 मानक की चल रही है।
दिल्ली में प्रदुषण का मुख्य कारण वाहनों को बताया जाता रहा है इसीलिए दिल्ली परिवहन विभाग 1 अक्टूबर से 28 फरवरी तक बाहरी राज्यों से आने वाले व्यवसायिक वाहनों जो यूरो 6 मानक से कम के है को दिल्ली में प्रवेश वर्जित का फेसला ले चुका है ।
परिवहन विभाग द्वारा लिया गया यह फैसला कितना प्रदुषण की रुकावट में कामयाब होगा यह तो तभी पता चलेगा पर इस आदेश के जारी होने से जनता और दिल्ली के व्यापारियों को परेशानी अवश्य होगी और दिल्ली में महंगाई।
जनहित में जारी
संजय बाटला