Warning: The magic method OCDI\ThemeFreesiaDemoImport::__wakeup() must have public visibility in /home4/newstq3w/public_html/wp-content/plugins/theme-freesia-demo-import/inc/ThemeFreesiaDemoImport.php on line 128

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/newstq3w/public_html/wp-content/plugins/theme-freesia-demo-import/inc/ThemeFreesiaDemoImport.php:128) in /home4/newstq3w/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
NTV News https://newstransportvishesh.com Daily News Mon, 22 Jan 2024 09:53:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://i0.wp.com/newstransportvishesh.com/wp-content/uploads/2022/09/cropped-wp-1626856491241.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 NTV News https://newstransportvishesh.com 32 32 210353065 लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है एक सेवा: जावेद अख्तर मुन्ना खां https://newstransportvishesh.com/2024/01/22/aaj-ki-taaz-khabr-in-hindi-news-4/ https://newstransportvishesh.com/2024/01/22/aaj-ki-taaz-khabr-in-hindi-news-4/#respond Mon, 22 Jan 2024 09:53:34 +0000 https://newstransportvishesh.com/?p=6609
लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है एक सेवा: जावेद अख्तर मुन्ना खां
हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है: अताउल अंसारी
भदोही। साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक सप्ताह के रविवार की तरह इस रविवार को भी अलसुबह गोपीगंज बड़ी चौराहा से साइकिल यात्रा निकाली गई। साइकिल यात्रा पड़ाव होते हुए जोगिनाका, कठौता चकमान्धाता, धारा विशम्भरपट्टी भगवानपुर, शिखापुर होते हुए चकसहाब पहुंची। वहीं चकसहाब के ग्राम प्रधान जावेद अख्तर उर्फ़ मुन्ना खां ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ सभी साइकिल चालकों का ज़ोरदार स्वागत किया तथा स्वयं श्री खां साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हो गए। ग्राम प्रधान श्री खां के सानिध्य में साइकिल यात्रा चकसहाब से पुनः आरम्भ होकर संसारापुर ग्राम का भ्रमण किया। साइकिल यात्रा में हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को सुबह उठने, योग, व्यायाम करने, साइकिल चलाने के फ़ायदे के बारे में जागरूक करते हुए चकसहाब के खेल मैदान में पहुंचे। जहां साइकिल यात्रा का समापन हुआ। ज्ञात हो की गोपीगंज निवासी अताऊल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को पिछले दो वर्ष से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में पूर्व में ये साइकिल यात्रा कई प्रदेश में पहुचकर लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। और अब इनके इस मुहिम में जिले के कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा,समाजसेवी,जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा में सम्मिलित हो रहे है। वही अताऊल अंसारी के इस पहल की लोगो मे खूब सराहना हो रही है। साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी, विनोद सिंह फ़ौजी, विपिन राय, अजय बिन्द, कृष्णकान्त शुक्ला, इमरोज़ खान, मंजूर आलम, महमूद आलम, फरहान अंसारी, पवन पाल, शिवम् उपाध्याय, मैनू अली, लारैब अख्तर, अदनान फारुकी, मो० नाज़िम, मो० शाम आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
]]>
https://newstransportvishesh.com/2024/01/22/aaj-ki-taaz-khabr-in-hindi-news-4/feed/ 0 6609
नगर में राम भक्तों ने निकाली शोभायात्रा, लगाए प्रभु श्री राम के जयकारे https://newstransportvishesh.com/2024/01/22/aaj-ki-taza-khabar-in-hindi-news-5/ https://newstransportvishesh.com/2024/01/22/aaj-ki-taza-khabar-in-hindi-news-5/#respond Mon, 22 Jan 2024 09:49:45 +0000 https://newstransportvishesh.com/?p=6606 नगर में राम भक्तों ने निकाली शोभायात्रा, लगाए प्रभु श्री राम के जयकारे
सोनभद्र। रविवार को सोनभद्र नगर के मध्य स्थित राम जानकी मंदिर विजयगढ़ टॉकीज के सामने अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री राम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर श्री राम दरबार की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई और यात्रा  राम जानकी मंदिर विजयगढ़ पेट्रोल पंप से आरंभ हो शीतला मंदिर के में चौक होते हुए स्वर्ण जयंती चौक से वापस राम जानकी मंदिर पर समाप्त किया गया। यात्रा में सोनभद्र के माटी के लाल सूरज गुप्ता जी का भजन पूरे रास्ते पर बजा। मुख्य रूप से धर्मवीर तिवारी, प्रमोद गुप्ता, बृजेश जी, महेश जी, अजीत रावत, प्रवीण जी, नरेंद्र कुशवाहा, पंकज कनोडिया, आशीष अग्रवाल, नरेंद्र गर्ग, मनोज जालान, मनोज सोनकर, पुष्पा सिंह, रुबी गुप्ता, नीतू, गुड़िया वर्मा, गुड़िया त्रिपाठी, रविंद्र केसरी, लव कुश, श्याम, उमर, सूरज गुप्ता, संतोष सोनी, सुरेंद्र शर्मा, नवल बाजपेई, पंकज, बृजेश पाठक, मनीष वर्मा, महेश केसरी,  मनीष अग्रहरि, योगेश सिंह, अनिल कुमार ,सुरेश कुमार, रवि केसरी, आशु, अभिषेक, अमन वर्मा, अमित पांडेय, आशीष शुक्ला, महेश सोनी, रोहित पांडेय, आलोक चौरसिया, चंदन सोनी, सत्यम सोनी, राहुल शर्मा, पुष्पेंद्र, विनोद कुमार, महेश वर्मा, लवकुश प्रजापति, अनूप पांडेय, सुरेंद्र एवं भारी संख्या में राम भक्त भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए।
]]>
https://newstransportvishesh.com/2024/01/22/aaj-ki-taza-khabar-in-hindi-news-5/feed/ 0 6606
गुरुग्राम सैक्टर 5 में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ी भीड़। लगते रहे जय श्री राम के नारे। https://newstransportvishesh.com/2024/01/22/aaj-ki-taza-khabr-in-hindi-news-27/ https://newstransportvishesh.com/2024/01/22/aaj-ki-taza-khabr-in-hindi-news-27/#respond Mon, 22 Jan 2024 09:46:05 +0000 https://newstransportvishesh.com/?p=6602 गुरुग्राम सैक्टर 5 में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ी भीड़। लगते रहे जय श्री राम के नारे।
सतबीर शर्मा। पहल टुडे। आज  पूरा गुरुग्राम आज हुआ राममय । गुरुग्राम में जहा भी देखो चारो तरफ जय  श्री  राम के नारे लग रहे  है। क्या महिला क्या बच्चे क्या जवान हर कोई हाथ में श्री राम का झंडा लेकर  राम के नारे लगा रहे है आप देख सकते है  छोटे छोटे बच्चे आज अन्न पूर्णा  रसोई प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर पांच के मंदिर में पहुचें है महिलाओं ने भावभीन हो गई । युवाओं  में जोश और जनून है उनका कहना है की हिंदुओ के लिए यह गर्व की बात है  हर हिंदी आज खुश है सीए अनिल बंसल का कहना है की यहां पर आज रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है काफी भीड़ उमड़ी है उनके खुशी का कोई ठिकाना नहीं है बंसल ने  बताया  की  श्रीराम की नई मूर्ति 5 साल के बालक स्वरूप में कमल पर विराजित होगी, जिसकी लंबाई 8 फीट है. ये मूर्ति श्यामवर्ण होगी.। नई मूर्ति के साथ पुरानी श्रीराम की मूर्तियों को भी स्थापित किया जाएगा.।राम मंदिर को  भारतीय परंपरागत नागर शैली में बनाया गया है. मंदिर में पूर्व दिशा से प्रवेश करने पर 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से आएगा.।राम मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट होगी. तीन मंजिला बने राम मंदिर में प्रथम तल पर गर्भगृह होगा.।मंदिर में 5 मंडप होंगे नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन। मनीष आचार्य का कहना है हम श्री राम सेना की तरफ से कहना  चाहते हैं की सभी धर्मो को साथ आकर खुशी के मौके पर आनंदमय होना  चाहिए। यह उत्सव पूरे भारत में  नही बल्कि पूरे विश्व मनाना चाहिए।
]]>
https://newstransportvishesh.com/2024/01/22/aaj-ki-taza-khabr-in-hindi-news-27/feed/ 0 6602
जिला में 25 जनवरी को मनाया जाएगा 14वां ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ : डीसी https://newstransportvishesh.com/2024/01/22/aaj-ki-taza-khabar-in-hindi-news-4/ https://newstransportvishesh.com/2024/01/22/aaj-ki-taza-khabar-in-hindi-news-4/#respond Mon, 22 Jan 2024 09:40:22 +0000 https://newstransportvishesh.com/?p=6599 सतबीर शर्मा। पहल टुडे। गुरूग्राम, 21 जनवरी। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आगामी 25 जनवरी 2024 को ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’ थीम पर जिला में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला के मतदाताओं व विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने तथा धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी शपथ ली जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन जिला के विद्यालयों, महाविद्यालयों व शैक्षिक संस्थानों में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’ विषय पर विभिन्न गतिविधियां जैसे-निबंध, वाद-विवाद, प्रतियोगिता, ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता घोषित किया गया है। यह दिन हर साल 25 जनवरी को मतदान केंद्र के स्तर से लेकर ब्लॉक, विधानसभा क्षेत्र, जिला और राज्य स्तर तक पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता सूची में मतदाता के रूप में शामिल करवाने के लिए जनसाधारण के बीच जागरूकता फैलाना है। साथ ही, इसका उद्देश्य विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों के सहयोग से स्कूली और कॉलेज छात्रों द्वारा खंड, जिला और राज्य स्तर पर रंगोली बनाने, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिताओं, रैलियां, परेड टुकडिय़ां, नुक्कड़ नाटक आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देना भी है। ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ का ‘लोगो’ मतदान के महत्व को दर्शाता है, इसलिए इसका उपयोग आधिकारिक स्टेशनरी, वेबसाइट आदि पर भी किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि गतिविधियों की तस्वीरें हैशटैग NVD2024का उपयोग करके अपने संबंधित सोशल मीडिया हैंडल या वेबसाइट, जहां भी संभव हो, पर अपलोड की जा सकती हैं।

]]>
https://newstransportvishesh.com/2024/01/22/aaj-ki-taza-khabar-in-hindi-news-4/feed/ 0 6599
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मे साहित्य फेस्टिवल का शुभारंभ https://newstransportvishesh.com/2024/01/19/aaj-ki-taja-news-84/ https://newstransportvishesh.com/2024/01/19/aaj-ki-taja-news-84/#respond Fri, 19 Jan 2024 06:55:07 +0000 https://newstransportvishesh.com/?p=6593 गाजियाबाद, जनवरी 18. आधुनिकता ने भारत की पारंपरिक ज्ञान व्यवस्था को काफी क्षति पहुंचाई है और लिटरेचर फेस्टिवल्स के द्वारा हम इन चीजों को फिर से अपने जीवन में वापस ला सकते हैं। प्रख्यात शिक्षाविद् और दिल्ली विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के भूतपूर्व प्रोफेसर श्री टी एस सत्यनाथ ने आज क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, दिल्ली-एनसीआर के साहित्य उत्सव के दौरान चर्चा करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन कई सारे जीवंत मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक उर्वर जमीन की भूमिका निभाते हैं। कार्निवलस्क इन इंडियन लिटरेचरः ट्रांसलेटिंग एंड रीक्रिएटिंग वॉयसेस के नाम से इस लिट फेस्ट में चर्चा करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेजी के प्रोफेसर श्री हैरिस कादिर ने कहा कि अनुवादक को अनुवादित भाषा से जुड़ी संस्कृति को भी जानना चाहिए। डिपार्टमेंट आफ इंग्लिश एंड कल्चरल स्टडीज के तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पॉम्पी बासुमातारे ने किया। लिट फेस्ट का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके कैंपस डायरेक्टर डॉ फादर जोसी पी जॉर्ज, फादर सनी जोसेफ और डॉ. फादर पीटर एमवी. के द्वारा किया गया। डॉ अनुजा सिंह (हेड), डॉ प्रभा ज़करियास (कोऑर्डिनेटर), डॉ ज्योति प्रकाश पुजारी और डॉ अदिति दीर्घांगी तथा डॉ तनुप्रिया पवाँर ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।

]]>
https://newstransportvishesh.com/2024/01/19/aaj-ki-taja-news-84/feed/ 0 6593
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 शिवकुमार ने गौआश्रय स्थल का किया निरीक्षण दिया निर्देश  https://newstransportvishesh.com/2024/01/13/aaj-ki-taza-khabr-in-hindi-news-26/ https://newstransportvishesh.com/2024/01/13/aaj-ki-taza-khabr-in-hindi-news-26/#respond Sat, 13 Jan 2024 10:46:17 +0000 https://newstransportvishesh.com/?p=6589 मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 शिवकुमार ने गौआश्रय स्थल का किया निरीक्षण दिया निर्देश
कृपाशंकर यादव
गाजीपुर  । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 शिवकुामर ने बताया कि जनपद में अवशेष निराश्रित गोवंश को शत प्रतिशत संरक्षित किये जाने तथा इनके भरण-पोषण के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु नामित नोडल अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा दिनांक 11.01.2024 को जनपद के बृहद गोसंरक्षण केन्द्र पिपनार, विकास खण्ड सादात, अस्थायी गोआश्रय स्थल गौधा, विकास खण्ड सैदपुर एवं आर0टी0आई0 सदर, गाजीपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गाजीपुर डा० शिव कुमार, सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे। नोडल अधिकारी द्वारा गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश को हरा चारा एवं संतुलित आहार देने के निर्देश दिये गये गोबर के निस्तारण हेतु पिट बनाकर वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के निर्देश दिये गये। आर०टी०आई० परिसर में गन्दगी व क्षमता से अधिक गोवंश होने के कारण अधिशासी अधिकारी को तत्काल शेड बनवाने तथा साफ सफाई रखने के निर्देश दिये गये। नोडल अधिकारी द्वारा विकास भवन सभागार में सायं को खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी और दिये गये लक्ष्य के अनुसार नये अस्थायी गोआश्रय स्थलों एवं शेड विस्तारीकरण का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुये द्य निराश्रित गोसंरक्षण का लक्ष्य 16.01.2024 तक शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
]]>
https://newstransportvishesh.com/2024/01/13/aaj-ki-taza-khabr-in-hindi-news-26/feed/ 0 6589
राष्ट्रीय युवा दिवस पर घोसिया नगर में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली https://newstransportvishesh.com/2024/01/13/aaj-ki-taza-khabr-in-hindi-news-25/ https://newstransportvishesh.com/2024/01/13/aaj-ki-taza-khabr-in-hindi-news-25/#respond Sat, 13 Jan 2024 10:33:03 +0000 https://newstransportvishesh.com/?p=6586 राष्ट्रीय युवा दिवस पर घोसिया नगर में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली
नगर पंचायत की चेयरमैन बेबी अबरार ने हरी झंडी दिखाकर किया स्वच्छता जागरूकता रैली को रवाना
भदोही। नगर पंचायत कार्यालय द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता के लिए रैली निकाले गए। जिसमें राजेंद्र बरनवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की बालिकाओं सहित कर्मिक शामिल थे। रैली को चेयरमैन बेबी अबरार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान स्वच्छता जागरूकता रैली विद्यालय प्रांगण से निकली गई। जो नगर के विभिन्न रास्तों से होते हुए जीटी रोड पर पहुंचा तो उसका समापन किया गया। रैली निकालकर बालिकाओं ने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं रखने के लिए सभी नगरवासियों को संदेश दिया। इस दौरान चेयरमैन बेबी अबरार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता के प्रति नगर पंचायत कार्यालय कृत संकल्पित है। प्रतिदिन नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए नगर की संपूर्ण साफ-सफाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए सभी नगरवासियों से अपेक्षा की जा रही है कि वह घरों से निकलने वाले गंदगी को इधर-उधर नहीं फेंकेंगे। वह घरों से निकलने वाले कूड़े को सफाई कर्मियों को दें। ताकि वह उसका डिस्पोजल कर सकें।इस मौके पर डीपीएम भदोही नेहा कपूर, पूर्व चेयरमैन अबरार अली, संतोष कुमार, सुनील कुमार, हैदर अली, वंशनारायण, जितेंद्र कुमार पाल, बबलू व सुभान अली सहित नगर के सभी सभासद मौजूद रहें।
]]>
https://newstransportvishesh.com/2024/01/13/aaj-ki-taza-khabr-in-hindi-news-25/feed/ 0 6586
परहित सरिस धर्म नहिं भाई https://newstransportvishesh.com/2024/01/13/aaj-ki-taza-kahbr-in-hindi-news/ https://newstransportvishesh.com/2024/01/13/aaj-ki-taza-kahbr-in-hindi-news/#respond Sat, 13 Jan 2024 10:29:13 +0000 https://newstransportvishesh.com/?p=6583
परहित सरिस धर्म नहिं भाई – कमलेश चौधरी
ललितपुर- इस वर्ष सर्दी अपनी चरम सीमा पर रही, सूर्यनारायण के दर्शन लोगों को असहनीय होने लगे। सभ्रांत लोग अपने वैभव विलास का आनन्द ले रहे थे लेकिन बेसहारा और दीन -हीन लोगों ने ही इस सर्दी से चार हाथ करके सामना किया वे लोग अपने लिए शासन की अलाव से ही रात गुजर बसर कर रहे थे। इन्हीं लोगों के बीच sdps इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य  अमीचन्द शर्मा और विद्यालय शिक्षक अविनाश सविता, राजेन्द सविता, अनुज जैन , आशीष मिश्रा, वैशाली सेंगर, आयुषी जैन आदि शिक्षक विद्यार्थियों सहित ललितपुर शहर के स्टेशन पर पहुँचकर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये। सभी दीन दुखियों ने खुले दिल से उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इससे छात्रों में भी नेकी करने की भावना विकसित हुई। विद्यालय प्रबन्धक  कमलेश चौधरी जी ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता। और परोपकार ही सबसे बड़ा धर्म है यह छात्रों को समझना चाहिए। प्राचार्य ने भी छात्रों को अपने जीवन में दान का महत्त्व समझाया । सभी छात्र परोपकार करके बहुत ही खुश होकर अपने – अपने घर लौटे।
]]>
https://newstransportvishesh.com/2024/01/13/aaj-ki-taza-kahbr-in-hindi-news/feed/ 0 6583
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर कार्यक्रम आयोजित https://newstransportvishesh.com/2024/01/12/aaj-ki-taz-khabr-in-hindi-news/ https://newstransportvishesh.com/2024/01/12/aaj-ki-taz-khabr-in-hindi-news/#respond Fri, 12 Jan 2024 12:55:48 +0000 https://newstransportvishesh.com/?p=6579 राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर कार्यक्रम आयोजित
देहरादून। डीआईटी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन देहरादून के सौजन्य से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईटी विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर प्रियदर्शन पत्र एवं कैंट क्षेत्र की विधायक श्रीमती सविता कपूर जी द्वारा किया गया उद्घाटन सत्र के दौरान नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक आर्यन त्यागी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी  एके सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार पूर्वक बताया गया। 7 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देहरादून ट्रैफिक पुलिस के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जाएगा।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रदीप कुमार यातायात इंस्पेक्टर द्वारा 500 स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया जो 3 दिन देहरादून के सबसे ज्यादा व्यस्त चौराहों पर यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस के साथ सहयोग करेंगे और लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रति जागरूक करेंगे। स्वयंसेवक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देहरादून के व्यस्त चौराहा पर लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी देंगे। उत्तराखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया , जिसमें युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के के डॉक्टर डॉ नवीन सिंगला द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा एक रैली भी निकल गई। रैली के द्वारा छात्रों के बीच यातायात की समस्याओं को कुशल रूप से चित्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने नासिक में आयोजित 27वें राष्ट्रीय युवा दिवस के उद्धघाटन समारोह में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए सजीव सम्बोधन को भी सुना।

]]>
https://newstransportvishesh.com/2024/01/12/aaj-ki-taz-khabr-in-hindi-news/feed/ 0 6579
देवभूमि से अभिभूत हो लौटे कर्नाटक के पत्रकार https://newstransportvishesh.com/2024/01/12/aaj-ki-taza-khabr-in-hindi-news-24/ https://newstransportvishesh.com/2024/01/12/aaj-ki-taza-khabr-in-hindi-news-24/#respond Fri, 12 Jan 2024 12:53:20 +0000 https://newstransportvishesh.com/?p=6576 देवभूमि से अभिभूत हो लौटे कर्नाटक के पत्रकार
देहरादून । विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 7 पत्रकारों का एक दल पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) देहरादून के सौजन्य से पांच दिन के उत्तराखंड दौरे पर था जिसका आज यानि शुक्रवार को समापन हो गया। ये दल राज्य में चल रही केंद्र सरकार की विभिन्न विकास की योजनाओं और विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन कैंपेन का जायज़ा लेने पहुंचा था। इस दौरान राज्य में चल रही केंद्र सरकार की विकास से जुड़ी मुख्य योजनाओं के बारे में दल को जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई।
इस पांच दिवसीय दौरे में पत्रकारों के दल को दिल्ली देहरादून एलिवेटेड ग्रीन कॉरिडोर , देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट , कालसी के एकलव्य मॉडल स्कूल , जनजातीय अटल आदर्श गांव नेवी , टिहरी के चम्बा में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन कैंपेन और ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का दौरा करवाया गया।इससे पहले यात्रा के प्रथम दिन पत्रकारों के दल ने माननीय राज्यपाल ले0ज0 गुरमीत सिंह (से0नि0) से भेंट कर विकसित भारत संकल्प यात्रा पर अपने विचार सांझा किये।दल ने दौरे के दौरान उत्तराखण्ड में हो रहे विकास कार्यों को सराहा और कहा कि उत्तराखण्ड विकास की नई कहानी लिख रहा है। कर्नाटक के वरिष्ठ पत्रकार श्री विनायक भट ने कहा कि पहाड़ी राज्य उत्तराखण्ड में हो रहे विकास कार्यों से विकसित भारत के संकल्प को बल मिलेगा। दूसरे पत्रकार  नरसिम्हा राव ने कहा कि उत्तराखंड दौरे के दौरान उनको यहाँ की कला और संस्कृति ने ख़ासा प्रभावित किया।दौर के अंतिम दिन प्रसार भारती उत्तराखण्ड के क्लस्टर हेड अशोक कुमार ने पत्रकारों को पहाड़ी टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  अशोक ने इस दौरान उम्मीद जताई कि पत्रकारों का ये दल कर्नाटक के मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड के विकास कार्यों से लोगों को अवगत करवाएंगे। इस दौरान आकाशवाणी और दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख एसएस रावत , आकाशवाणी-दूरदर्शन के क्षेत्रीय समाचार इकाई के प्रमुख संजीव सुन्दरियल और केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून की सहायक निदेशक डॉ आशीष संतोष भी मौजूद रहीं।उन्होंने पत्रकारों के दल से उनके उत्तराखण्ड भ्रमण के बारे में चर्चा की।

]]>
https://newstransportvishesh.com/2024/01/12/aaj-ki-taza-khabr-in-hindi-news-24/feed/ 0 6576