राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती
महराजगंज रायबरेली।
महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महराजगंज में स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया ।प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी 12 जनवरी 1863 को पिता विश्वनाथ दत्त माता भुवनेश्वरी देवी की कोख से कलकत्ता में कायस्थ परिवार में आपका अवतरण हुआ आपने रामकृष्ण परमहंस जी को गुरु के रूप में स्वीकार किया 1893 में अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया आपके विचारों में खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है ।शिक्षा का लक्ष्य मनुष्य निर्माण करना है शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो बालकों के व्यक्तित्व का संतुलित विकास करते हुए उन्हें संघर्षमय जीवन की बधाओ का सफलतापूर्वक समाधान करना सिखा सके ।
राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती
ध्यान ध्यान से हम इंद्रियों पर संयम रख करके एकाग्रता प्राप्त कर सकते हैं। उठो जागो और तब तक संघर्ष करो जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए आपने 1897 में रामकृष्ण मिशन तथा 1898 में रामकृष्ण मठ की स्थापना की आपने अल्प आयु में ही अपने उत्कृष्ट विचारों से शिक्षा एवं समस्त मानव कल्याण हेतु बहुउपयोगी विचार दिए जो कि आज भी सार्थक है। हिंदी विभागाध्यक्ष नीरू बाजपेई तथा साइंस अध्यापक जय सिंह तथा आराध्या ने भी अपने सारगर्भित विचार रखें ।