विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले में मा0 विधायक छानबे ने अभ्यर्थियो को वितरित किया आफर लेटर
मीरजापुर 12 जनवरी 2024- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन हलिया ब्लाक में स्थित पंचशील डिग्री कालेज मवई कलां हलिया मीरजापुर के प्रागंण में किया गया। मुख्य अतिथि मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य छानबे आलोक कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डिग्री कालेज के प्राचार्य को कार्यदेशक उमाशंकर सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ एवम स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। राजकीय आईटीआई छानवे के प्रधानाचार्य आलोक कुमार द्वारा अपने स्वागत भाषण देते रोजगार मेले के बारे में सभी लोगों को अवगत कराया एवं इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों एवं अधिष्ठानों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक ने अपने संबोधन में कहा की इस विकास खंड स्तरीय मेले के चलते कम्पनी आपके ब्लाक में आकर रोजगार मुहैया करा रहीं है, बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार पाने की बहुत हीं अच्छा मौका है। मा0 विधायक छानबे ने अभ्यर्थियों को आफर लेटर भी वितरित किया। मा0 विधायक द्वारा मेले में लगाए गए सभी अधिष्ठानों के स्टाल पर जाकर निरीक्षण भी किया गया। आज के इस मेले में कुल 459 अभ्यर्थियों ने उपस्थित हुए जिसमे 156 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में 13 कंपनियों ने शिरकत किया जिसमे एसआईएस सिक्योरिटी, सोलेरा इंडस्ट्रीज, संकर इंटरप्राइजेज, अमास स्किल पीवीटी लिमिटेड, नेटाप्स, डीएसईटीएस, अभिराम एक्सिलेंस फूड प्राइवेट, रोगमैन, पीपल ट्री आनलाइन इत्यादि अधिष्ठान ने प्रतिभाग किया। जिला कौशल प्रबंधक अचल सिंह ने इस रोजगार मेला में आए हुए सभी अतिथियों, अधिष्ठान एवं अभ्यर्थियों का धन्यवाद दिया एवं सबका आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा किया। मंच का संचालन अनिल वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रगति पटेल, अनुदेशक विपिन बिहारी सिंह धनंजय कुमार,मनोज सिंह, रामजी, दयाशंकर मोहर्नियां,अजीत मौर्या, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।