दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार का स्थापना दिवस मनाया गया

दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार का स्थापना दिवस मनाया गया
ललितपुर -दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार का अट्ठाईसवां स्थापना दिवस आज अन्नपूर्णा में असहायों को निशुल्क भोजन करा कर मनाया गया । इस अवसर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के ललितपुर के जिला संयोजक बब्बू राजा बुन्देला ने बताया कि अट्ठाईस बर्ष  पहले आज ही के दिन  स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर आशीष गौतम उर्फ आशीष भैया ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना की थी जिसमें सभी असहायों की सेवा करने की प्रेरणा ली गयी थी। बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे ने कहा कि इस मिशन के तहत कुष्ठ रोगियों की सेवा की जा रही है। मिशन में समाज से वहिष्कृत कुष्ठ रोगियों को परिवार की तरह रख कर सेवा श्रुसेवा की जाती है।व्यापार प्रकोष्ठ के अजय साईकिल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े आशीष गौतम उर्फ आशीष भैया ने अब नर सेवा नारायण सेवा को ही अपना आधार वना कर दीन हीन की सेवा को ही अपना मिशन वना लिया है। जिला कार्यालय प्रभारी शशि शेखर पाण्डेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवा शक्ति के प्रतीक हैं और इसी नाते युवा आशीष गोतम जी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना की थी जिसका मुख्यालय हरिद्वार वनाया गया था। अन्त में भाजपा जिला मंत्री निखिल रामकुमार तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दिव्य सेवा मिशन के जिला संयोजक बब्बू राजा बुन्देला, बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे , निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष हरीराम निरंजन,जिला महामंत्री महेश श्रीवास्तव, जिला मंत्री निखिल तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु,नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम, पार्थ चोवे,विलास पटैरिया,अनुराग शैलू, उदित नारायण रावत, राहुल चौवे, ध्रुव सिंह  सिसोदिया,रुपेश साहू, गब्बर अहिरवार, यशपाल राजा, भगतसिंह राठोर, दीपक पाराशर ,जगभान सिंह लोधी  आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *