भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची घोरावल नगर

भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची घोरावल नगर

भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची घोरावल नगर

घोरावल, सोनभद्र। भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को घोरावल नगर मे पहुँची। नगर के वॉर्ड न. 5 में भारतीय इंटर कॉलेज के मैदान में यात्रा का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने श्री गणेश भगवान की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल ने उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों, कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड योजना आदि कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा राजेश उपाध्याय, यूको बैंक घोरावल से अनूप कौशल, बाल विकास परियोजना से दीप्ति सिंह, आपदा प्रबंधन विभाग से दीपक कुमार मोदनवाल ने अपने अपने विभागों से विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। वहीं कई लाभार्थियों ने उन्हें मिले योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। मुख्य अतिथि व मंच पर रहे अन्य अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी तथा पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया। संचालन गणेश देव पांडेय ने किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय, जिला मंत्री कैलाश बैसवार, प्रमोद अग्रहरि, दीपक उमर, संजय सिंह, विनोद गुप्ता, कन्हैया लाल सेठ, लेखपाल भगत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *