दी घोरावल बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु नामांकन पर्चा भरा गया
सभी पदों के लिए एक-एक पर्चा घर आ गया
घोरावल सोनभद्र। स्थानीय तहसील में दी घोरावल बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु नामांकन पर्चा भरने की मंगलवार को अंतिम तिथि थी, सभी पदो पर एक एक दावेदारों ने पर्चा भरा। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट प्रयाग दास, महामंत्री पद हेतु एड० रोशन अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट मोहन सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार यादव एडवोकेट, उपाध्यक्ष एडवोकेट अवधेश कुमार सिंह, प्रशासन मंत्री एडवोकेट आशुतोष कुमार मिश्रा द्वारा पर्चा भरा गया। निर्वाचन अधिकारी शिवजतन विश्वकर्मा द्वारा पर्चा भरने के बाद एक सूची जारी की गयी। मौके पर गोपाल सिंह एड०, सुशील शुक्ला एड०, तेजभान सिंह एड०, अलोक सिंह एड०, प्रदीप नारायण सिंह एड०, अरविन्द सिंह एड०, महेश कुमार यादव एड० आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।