बढ़ती ठंड को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत ने शुरू कराए अलाव
सिरौली। पिछले 5 दिन से कड़ाके की ठंड पड रही है जिसको लेकर सिरौली नगर पंचायत द्वारा सिरौली के विभिन्न स्थानो पर लकड़ी वितरित कर अलाव जलाए जा रहे हैं। शुक्रवार को नगर पंचायत ने सिरौली के अलग अलग स्थानो पर सूखी हुई लकड़ी वितरित कराई गई और जगह जगह अलाव जलाए गए। बढ़ती ठंड को लेकर लोगों में ठिठुरन बढ़ रही है ठंड की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं 2 दिन से घने कोहरे की वजह से धूप भी नहीं निकली है। इस समय ठंड से बचाव करने के लिए अलाव जलाना बेहद जरूरी है जिससे लोगों को गर्मी मिलती रहे। नगर सिरौली के सरकारी अस्पताल के समीप और रैन बसेरा के समीप गोल चक्र पर और नगर सिरौली के अलग अलग वार्डों में अलाव के लिए वितरित कराई जा रही है। अलाब जलने के बाद लोगों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज ने बताया कि बढ़ती ठंड को दृष्टिगत रखते हुए नगर सिरौली के विभिन्न स्थानों पर नगर पंचायत द्वारा अलाव जलबाये जा रहे हैं इसी दौरान उन्होंने स्वयं नगर सिरौली के अलग अलग स्थानों पर जाकर जल रहे अलाव का निरीक्षण किया और नगर पंचायत कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज,बड़े बाबू सुरेश मौर्या,सफाई नायक रोहतास बाल्मिक,नितिन रॉय, मुनेंद्र कुमार,नन्हेलाल,रामवीर,विशाल, कल्लू आदि लोग मौजूद रहे।