राष्ट्र चेतना मिशन ने पथ संचलन में बाल स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर किया स्वागत*
बुलंदशहर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर में आयोजित शिशु एवं बाल स्वयंसेवकों के पथ संचलन का राष्ट्र चेतना मिशन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पर स्वागत शिविर लगाकर पुष्पवर्षा एवं जयघोष के साथ अभिनंदन किया।
सोमवार को नगर के जेपी जनता इंटर कॉलेज परिसर में एकत्रीकरण एवं बौद्धिक मार्गदर्शन के पश्चात सैकड़ों शिशु एवं बाल स्वयंसेवकों का नगर के विभिन्न मार्गों पर पथ संचलन प्रारम्भ हुआ। जेपी जनता इंटर कॉलेज से आरंभ होकर अस्पताल रोड, पुरानी यादगार कोतवाली रोड, मोती बाग तिराहा, काला आम चौराहा होते हुए वापस कॉलेज में संपन्न हुआ।
इस दौरान शोभा यात्रा के मार्ग पर शहीद चौक के निकट राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा भव्य स्वागत शिविर लगाकर दर्जनों पदाधिकारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार, स्वस्ति वाचन और भारत माता के जयघोष के साथ पुष्पवर्षा कर नन्हे मुन्ने संघ स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया गया। 4 वर्ष से 14 वर्ष तक के सैकड़ों बच्चे पूर्ण गणवेश में कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
स्वागत समारोह में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, प्रियंका सिंह, वन्दना अग्रवाल, सह सचिव मयूर अग्रवाल, जिला संयोजक पिंटू गुर्जर, जिला उपासना प्रमुख आचार्य कृष्ण मिश्रा, नगर संयोजक विकास सिंह, नगर सह संयोजक रवि पाल, श्याम मकवाना, अजयवीर भाटी, धनंजय सिंह, देवेश शर्मा, विशाल सिंह, हर्ष प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में संघ के विभाग संघचालक डॉक्टर वीरेन्द्र गर्ग, विभाग व्यवस्था प्रमुख सुनील शर्मा, जिला प्रचारक पंकज कुमार, जिला कार्यवाह अमित कुमार, नगर संघचालक विनोद कुमार, नगर कार्यवाह मनोज कुमार, नगर विद्यार्थी प्रमुख यश गोस्वामी आदि शामिल रहे।