पहल टुडे
बदायूँ। ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ की ब्लूम्स शाखा में क्रिसमस का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डी॰पॉल स्कूल फ़ादर सीबी कुरीयन व प्रबंधक सर अजिन पॉल ने अतिथि के रूप में पधार कर बच्चों के साथ विशेष प्रार्थना की।बच्चे सेंटा क्लॉस व परियों की वेशभूषा में सजधज कर आये थे।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस का विशेष सहयोग रहा।