ग्रामीणों को दिया जाए प्रधानमंत्री आवास: फारवर्ड ब्लॉक

ग्रामीणों को दिया जाए प्रधानमंत्री आवास: फारवर्ड ब्लॉक
मांगों को लेकर फारवर्ड ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने विकास खंड कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन
भदोही। आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव के बाद गांवों में विकास कार्य की कमी, कमीशनखोरी बढ़ने का आरोप लगाते हुए बुधवार को ब्लॉक परिसर में धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए। उनके द्वारा प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद गांवों में नया प्रधानमंत्री आवास ग्रामीणों को नहीं मिल रहा। ग्रामीणों को नया आवास दिया जाए। गांवों में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जाए। पैमाइश कराकर चकरोडों पर मिट्टी व खड़ंजा बिछवाकर मरम्मत कराया जाए। नरेगा के मजदूरों को साल में 250 दिन काम दिया जाए और 500 रुपया प्रति दिन के हिसाब से मजदूरी दिया जाए। उन्होंने कहा कि भदोही जिले के गांवों में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति किया जाए। उत्तर प्रदेश के विकास खंडों से विकास निधि का रुपया 40 प्रतिशत जो गुजरात भेजा जा रहा है। उसको वहां पर न भेजा जाए। क्षेत्र पंचायत समिति में रिक्त पदों पर नियुक्ति किया जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में एक यूनिट काटकर राशन दिया जा रहा है। उस पर रोक लगाई जाए।
इस मौके पर लक्ष्मणधारी गौड़, शांति, रेशमा, मालती, ज्योति, केवला देवी, अदालत, केशव प्रसाद, डिप्टी, भरत यादव, अखिलेश गौड़, हुबलाल यादव, नंदलाल व उमाशंकर यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव व संचालन जिला महामंत्री रामजीत यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *