काफी दिन से रास्ते को लेकर हो रहे विवाद को राजस्व विभाग व पुलिस टीम नें सुलझाया

    ओपेन्दर कुमार-पहल टुडे
  दुल्लहपुर-गाजीपुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के चूरामनपुर गाँव में रास्ते के विवाद को लेकर कई बार अधिकारियों के आश्वासन व समझौता के साथ ही आपस में भी पंचायत व सुलह-समझौता हुआ लेकिन बात नहीं बनी फिर आपसी रजामन्दी से मिट्टी का कार्य कराया गया लेकिन जैसे ही कार्य योजना के तहत उसे पर खड़ंजा लगाने के लिए ग्रामप्रधान ने ईट गिराया तो एक पक्ष ने रास्ते के बीचो-बीच 5 फीट की दीवाल तैयार कर दी जहां कई बार राजस्व विभाग सहित पुलिस बल द्वारा समझाया बुझाया गया था पूर्व में भी उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन जैसे ही सुबह लोगों को पता चला की रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दीवाल तैयार कर दिया गया है स्थानीय पुलिस फोर्स सहित राजस्व विभाग की टीम नें मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रास्ते के विवाद को खत्म करवाया जहां दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझा कर 8 से 10 फिट का रास्ता कायम करते हुए खड़ंजा कार्य पूरा करवाया गया जहाँ राजस्व विभाग की टीम,खण्ड विकास अधिकारी, सहायक पंचायत अधिकारी, पुलिस टीम व स्थानीय लोग  मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *